सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. फौजदार ने किया चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण
सुधार के लिए चिकित्सा स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
स्टाफ की उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता व साफ-सफाई का निरीक्षण किया।
जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने गुरुवार को चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डॉ. फौजदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बगराना, सुमेल, विजयपुरा, आंगनबाड़ी केंद्र, विजयपुरा और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जामडोली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहाँ स्टाफ की उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता व साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को स्टाफ की समय पर उपस्थिति के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, विजयपुरा में टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया और पर्याप्त प्रयास किए जाने के लिए निर्देश दिए।

Comment List