SMS Medical College: प्रिंसिपल और अधीक्षक बनने की सीनियर डॉक्टर्स में होड़
प्रिंसिपल के 12 और अधीक्षक के लिए पांच से ज्यादा आए आवेदन
एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच हॉस्पिटल गणगौरी, सैटलाइट बनीपार्क, कावंटिया हॉस्पिटल में अधीक्षक पद के लिए एक-एक ही आवेदन आए हैं।
जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल सवाई मानसिंह में प्रिंसिपल और अधीक्षक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून थी। ऐसे में प्रिंसिपल के लिए 12 सीनियर डॉक्टरों ने आवेदन किए, जबकि अधीक्षक पद के लिए 5 से ज्यादा डॉक्टरों ने आवेदन किए। इनके अलावा मेडिकल कॉलेज से अटैच हॉस्पिटल जेके लोन, कावंटिया, गणगौरी, बनीपार्क सेटेलाइट और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएमएस के लिए भी एक-एक और दो-दो आवेदन आए हैं। इसमें कई सीनियर प्रोफेसर और एचओडी ने प्रिसिंपल के साथ अधीक्षक पद के लिए भी आवेदन किया है।
इन्होंने किया आवेदन
जानकारी के अनुसार न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर और एचओडी डॉ. भावना शर्मा ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के अधीक्षक पद के साथ ही प्रिंसिपल पद पर भी इंटरव्यू के लिए आवेदन किया है। इनके साथ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग धाकड़ ने भी दोनों पदों के लिए आवेदन किया है। धाकड़ वर्तमान में ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज है। प्रिसिंपल पद के लिए यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. शिवम प्रियदर्शी, नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. विनय मल्होत्रा, मौजूदा कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, इमरजेंसी में इंचार्ज डॉ. बीपी मीणा ने भी प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन किया है। इनमें मीणा और मल्होत्रा ने तो दोनों पदों के लिए आवेदन किया है। वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच हॉस्पिटल गणगौरी, सैटलाइट बनीपार्क, कावंटिया हॉस्पिटल में अधीक्षक पद के लिए एक-एक ही आवेदन आए हैं।

Comment List