चुनावों में 30 हजार से ज्यादा अंतर से हारे नेताओं के टिकट काट सकती है कांग्रेस
चयन को लेकर अंतिम कसरत की जाएगी
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने फॉर्मूला तय किया है कि विगत लोकसभा या विधानसभा चुनावों में तीस हजार या ज्यादा वोट से हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों और तीन चुनाव हारने वाले कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार चयन पर कवायद तेज कर दी है। दिल्ली में अगले एक दो दिन बाद होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी बैठक में राजस्थान के नेताओं की मौजूदगी में नाम चयन पर अंतिम कसरत बाकी है। अभी तक बने फॉर्मूले में इस बार युवाओं को अधिक मौका दिया जा सकता है और पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में 30 हजार या ज्यादा अंतर से हारे नेताओं को मौका नहीं मिलेगा। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में राजस्थान के 25 लोकसभा उम्मीदवार के पैनल पर कल परसों में स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन रजनी पाटिल और सदस्यों की प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें नाम चयन को लेकर अंतिम कसरत की जाएगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने फॉर्मूला तय किया है कि विगत लोकसभा या विधानसभा चुनावों में तीस हजार या ज्यादा वोट से हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों और तीन चुनाव हारने वाले कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाएगा। इस फॉर्मूले की जद में कुछ पूर्वी मंत्री भी आ रहे हैं। अधिकांश दिग्गज नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर देने के बाद पार्टी इस बार एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर युवाओं को मौका देना चाहती है। प्रदेश के नेताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी बैठक में आधे से अधिक सीटों पर नए युवा चेहरों के नामों को अंतिम रूप देने की कवायद तेज हो गई है। इसमें अग्रिम संगठन एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, सेवादल और महिला कांग्रेस से जुडेÞ चेहरे भी शामिल किए जा सकते हैं।
Comment List