कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा.....नहरी क्षेत्र के किसानों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है, फसले बर्बाद हो रही है और सरकार कह रही पानी नहीं है
पोंग बांध में पानी का भराव पूरा है
भाजपा को किसान की चिंता कहा है, आप केवल चुनाव में किसान की चिंता करते हो। दो माह से पानी नही मिल रहा और बंदी वसूली ली जा रही है। पानी देने में भी राजनीति हो रही है।
जयपुर। विधानसभा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना की डिमांड पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि पानी के अभाव में नहरी क्षेत्र के किसानों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है, फसले बर्बाद हो रही है और सरकार कह रही है पानी नहीं है, सरकार कमेटी बनाकर भेजे, जो खुद जाकर देख ले, परेशानी पहले भी आई है, लेकिन पंजाब सीएम से वार्ता का कांग्रेस ने किसानों को पानी दिया, जबकि इस बार पोंग बांध में पानी का भराव पूरा है।
भाजपा को किसान की चिंता कहा है, आप केवल चुनाव में किसान की चिंता करते हो। दो माह से पानी नही मिल रहा और बंदी वसूली ली जा रही है। पानी देने में भी राजनीति हो रही है, चुन चुनकर बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है, किसान किसी पार्टी का नहीं होता। नाम बदलने से जनता का भला होने वाला नही है। यमुना पानी का क्या हुआ...? डेढ़ साल बीत गया।

Comment List