कांट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटरों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, यात्रियों को भारी परेशानी
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बढ़ा यात्रीभार और राजस्व
जबरन निजी बसों का संचालन करवाने और आवश्यक यात्री सुविधाओं की कमी को लेकर कांट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटरों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही।
जयपुर। हीरापुरा बस टर्मिनल से जबरन निजी बसों का संचालन करवाने और वहां आवश्यक यात्री सुविधाओं की कमी को लेकर कांट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटरों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। इस हड़ताल के कारण प्रदेशभर में लगभग 1000 निजी बसों का संचालन ठप है। खासतौर पर दिल्ली रोड़ पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दिल्ली आने-जाने वाली निजी बसें बंद हैं। पिछले दो दिन से हरियाणा रोडवेज की बसें भी कम संचालित हो रही हैं, जिससे राजस्थान रोडवेज की बसों पर अतिरिक्त यात्रीभार बढ़ गया है। संगठन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हीरापुरा बस स्टैंड पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं और जबरन वहां से संचालन करना तर्कसंगत नहीं।
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बढ़ा यात्रीभार और राजस्व :
निजी बसों की हड़ताल के कारण पिछले दो दिन में रोडवेज के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को 36 लाख रुपए और सोमवार को 40 लाख रुपए राजस्व मिला। सबसे अधिक दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों में यात्रीभार बढ़ा है। वहीं रविवार को खाटूश्याम जी जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही।

Comment List