स्वच्छता सर्वेक्षण में किरकिरी, हरकत में आया निगम ग्रेटर प्रशासन

अधिकारियों की जिम्मेदारी तय, 200 मुख्य बाजारों से दो पारियों में समयानुसार किया जाएगा कचरा एकत्रित

स्वच्छता सर्वेक्षण में किरकिरी, हरकत में आया निगम ग्रेटर प्रशासन

निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियार ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के परिणामों से निराशा हुई और अब हम स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में जुट गए है।

जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की गुरुवार को जारी रैंकिंग में किरकिरी होने के बाद नगर निगम जयपुर ग्रेटर प्रशासन दूसरे दिन शुक्रवार को ही हरकत में आया और कचरे के समय पर निस्तारण के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियार ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के परिणामों से निराशा हुई और अब हम स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में जुट गए है। इसके लिए समय पर कचरे का निस्तारण करने के साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की मॉनिटरिंग की जाएगी।

हूपर्स के साथ होंगे हेल्पर
सभी जोन उपायुक्तों, उपायुक्त स्वास्थ्य, अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट प्रथम को मुख्य बाजारों में स्थित समस्त दुकानों से दो पारियों में कचरा एकत्रित करने के लिए हूपर्स एवं उन हूपर्स पर एक-एक हेल्पर लगाकर कचरा एकत्रित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि सभी जोनों से मुख्य बाजारों के खुलने एवं बंद होने की समय की सूची मांगी गई थी जिसमें विद्याधर नगर जोन से 17 बाजारों के नाम एवं झोटवाड़ा जोन से 47 बाजारों के नाम, मानसरोवर जोन से 28 बाजारों के नाम, जगतपुरा जोन से 24 बाजारों के नाम, सांगानेर जोन से 39 बाजारों के नाम, मुरलीपुरा जोन से 21 बाजारों के नाम एवं मालवीय नगर जोन से 24 बाजारों के नाम दिए गए है। इन कुल दो सौ बाजारों से दो पारियों में दुकानों के अलग-अलग समय अनुसार कचरा उठाया जाएगा इसके साथ ही प्रत्येक हूपर्स पर लगे हेल्पर से डस्टबिन से कचरा एकत्रित किया जाएगा।

बाजारों से रात्रि 10.30 बजे तक एकत्रित करेंगे कचरा
उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि सभी बाजारों का सर्वे करवाया गया था जिसके अन्तर्गत सभी बाजारों से खुलने व बंद होने का समय तथा व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों की सूची मांगी गई थी। इस सूची के अनुसार सुबह 8 से रात्रि 10.30 बजे के बीच बाजारों से कचरा एकत्रित करने के साथ हूपर्स में एक हेल्पर भी लगाया गया है। झोटवाड़ा जोन के अन्तर्गत भारत माता चौक, तकिया की चौकी, पूनम मार्केट, गांधी पथ व्यापार मंडल, आम्रपाली मार्ग व्यापार मंडल, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के नीचे, मोती नगर क्वीन्स रोड, मैन बाजार विद्याधर नगर जोन में सेन्ट्रल स्पाइन व्यापार परिषद, चाणक्या व्यापार मंडल, खिरणी व्यापार मंडल, झोटवाड़ा व्यापार मंडल, खातीपुरा व्यापार मंडल मानसरोवर जोन में कमला नेहरू व्यापार मंडल, मेट्रो व्यापार मंडल, आदर्श व्यापार मंडल, महारानी फार्म व्यापार मंडल, जगतपुरा जोन में सब्जी मंडी बस स्टेण्ड, लूणियावास मार्केट, सांगानेर जोन में सांगा सेतु व्यापार मंडल, प्रताप नगर व्यापार मंडल, सांगानेर बाजार व्यापार मंडल, आदर्श विकास समिति, मौजी समिति समेत सभी जोनों के 200 मुख्य बाजारों से कचरा एकत्रित किया जाएगा।

नियमित होगी मॉनिटरिंग
ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियार ने कहा कि समय-समय पर कचरे का उठाव एवं उसका निस्तारण हो इसके लिए जोन उपायुक्तों सहित सफाई कार्य से जुडेÞ अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। जिस वार्ड या क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं होने के साथ ही शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More रेप के मुकदमे से बचने के लिए मौत का ड्रामा : जिंदा पकड़ा युवक, तीन दिन पुलिस-एसडीआरएफ नदी में ढूंढती रही शव

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा