Home Composting and Three R's को निगम ग्रेटर उपलब्ध कराएगा मंच

अलग-अलग प्रतियोगिताओं में संस्थाओं, कार्यालयों, आम नागरिक आवेदन कर सकेंगे

Home Composting and Three R's को निगम ग्रेटर उपलब्ध कराएगा मंच

होम कम्पोस्टिंग प्रक्रिया में जो लोग घर पर ही पेड़-पौधों के साथ ही रसोई से निकलने वाले फल, सब्जी खाद्य सामग्री सहित अन्य गीले कचरे का घर पर ही खाद बनाकर स्वच्छता में दिए जा रहे उनके सहयोग के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर सम्मानित भी करेगा।

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। नगर निगम जयपुर ग्रेटर होम कम्पोस्टिंग प्रक्रिया एवं थ्री आर (रिसाइकल रियूज, रिड्यूज) के संबंध में काम करने वाली संस्थाओं, कार्यालयों, आम नागरिकों को सम्मानित करेगा। इसके साथ ही आगे काम करने के लिए उचित मंच भी उपलब्ध कराएगा। उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि हर व्यक्ति के घरों पर कुछ 

आमजन को जोड़ेंगे स्वच्छ सर्वेक्षण से 
अनुपयोगी सामान हमेशा बना रहता है, जिससे घर में गंदगी भी रहती है। ऐसे में इस तरह के सामान का सही उपयोग करने के लिए आमजन को स्वच्छ सर्वेक्षण से जोड़कर इसका सदुपयोग करने की जानकारी दी जाएगी।

किया जाएगा सम्मानित
होम कम्पोस्टिंग प्रक्रिया में जो लोग घर पर ही पेड़-पौधों के साथ ही रसोई से निकलने वाले फल, सब्जी खाद्य सामग्री सहित अन्य गीले कचरे का घर पर ही खाद बनाकर स्वच्छता में दिए जा रहे उनके सहयोग के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर सम्मानित भी करेगा। थ्री आर का रिसाइकल रियूज, रिड्यूज को लेकर भी कार्य करने वाली समस्त नागरिक संस्थाओं, कार्यालयों की प्रविष्टियां भी आमंत्रित की गई है। थ्रीआर के अन्तर्गत पुराने सामान का उपयोग कर उन्हें नया रूप देना जैसे पुराने कपड़ों से थैले बनाना, कबाड़ से सजावट का सुंदर सामान बनाना, फूलों से अगरबत्ती बनाना आदि कचरे को कम करना घर से निकलने वाले पुराने सामान को जरूरतमंद तक पहुंचाना, कचरे का रिसाइकल करना आदि सम्मिलित है। इससे अनुपयोगी सामान का सदुपयोग होने से कचरा घरों से बाहर भी नहीं निकलेगा और उसका घर में ही सदुपयोग हो सकेगा। भारद्वाज ने बताया कि होम कम्पोस्टिंग प्रक्रिया एवं थ्री आर (रिसाइकल रियूज, रिड्यूज) के संबंध में काम करने वाली संस्थाओं, कार्यालयों, आम नागरिकों को सम्मानित करेगा। इसके लिए इनसे आवेदन मांगे गए है। 

छात्र-छात्रा नियुक्त होंगे स्वच्छ ब्रांड एम्बेसेडर 
निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि निगम ग्रेटर क्षेत्र के विद्यालयों में स्कूल प्रबंधक, प्रिसिपल द्वारा स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले छात्र छात्राओं को स्वच्छ ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए गूगल फार्म के माध्यम से चार जून तक आवेदन लिए जाएंगे। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा घर बैठे भाग लिया जा सकता है। होम कम्पोस्टिंग एवं थ्रीआर प्रतियोगिताएं भी रखी गई है। गूगल फार्म नगर निगम ग्रेटर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम पर उपलब्ध है। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में संस्थाओं, कार्यालयों, आम नागरिक आवेदन कर सकेंगे। 

Read More विलायती बाजार की नरमी का दिखा असर, चांदी 500 रुपए और जेवराती सोना 600 रुपए सस्ता 

Post Comment

Comment List

Latest News

मेक इन इंडिया बना केवल प्रचार का माध्यम, एक दशक पहले सत्ता में आने के लिए मोदी ने किए थे लुभावने वादे : खड़गे मेक इन इंडिया बना केवल प्रचार का माध्यम, एक दशक पहले सत्ता में आने के लिए मोदी ने किए थे लुभावने वादे : खड़गे
खड़गे ने कहा कि “मोदी सरकार का 'मेक इन इंडिया' डिलीवरी देने के बजाय प्रचार को महत्व देने का एक...
भजनलाल शर्मा ने की घोषणा : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगे प्रस्ताव 
मारवाड़ी समाज भामाशाह के रूप में कर रहा समाज सेवा, मदन दिलावर ने की योगदान की सराहना
पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम : उत्तरी हवा चलने से बढ़ने लगा तापमान, जानें मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कब तक रहेगी गर्मी से राहत 
कृषि स्टार्टअप और प्राकृतिक खेती पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता, शिवराज चौहान ने कहा- कृषि की चुनौतियों के समाधान में आगे आए छात्र
एसओजी की पेपर लीक मामलों में कार्रवाई जारी, पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन सेवा से बर्खास्त 
पेरू में ऊंचाई वाले शहर में ढही खदान : 4 श्रमिकों की मौत, कठिन परिस्थितियों में चलाया बचाव अभियान