सीएसटी आयुक्तालय जयपुर द्वारा जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : जुआ खेलते हुए 23 लोग गिरफ्तार, 4,37,840 रुपए और 25 मोबाइल फोन बरामद
राजन सरदार नामक व्यक्ति खिलवाता था सट्टा
जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया
जयपुर। जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 4,37,840 रुपये की जुआ राशि, दाना-गोटी के उपकरण, 25 मोबाइल फोन और एक काउंटिंग मशीन बरामद की गई। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मालवीयनगर में मकान संख्या 11/227 में बड़ी संख्या में लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर 23 लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में नकद राशि और उपकरण जब्त किए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रात 8 बजे से 12 बजे तक बंद कंपलेक्स में खुलेआम सट्टा चलाते थे और बाहर से लोगों को पार्टी में बुलाकर दांव लगवाया जाता था। सटोरिए अपराधियों के जरिए राजन सरदार नामक व्यक्ति सट्टा खिलवाता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना जवाहर सर्कल में आईपीसी की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
Comment List