17 विभागों के राजसेवकों के निलंबन बहाली पर होगा फैसला, मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता होगी बैठक
विभागों के अनुशासनात्मक कार्रवाई से संबंधित मामलों पर चर्चा होगी
राज्य में राजसेवकों के निलंबन और बहाली से जुड़े प्रकरणों पर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को शाम 4 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी
जयपुर। राज्य में राजसेवकों के निलंबन और बहाली से जुड़े प्रकरणों पर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को शाम 4 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में यह बैठक उदयपुर दौरे से लौटने के बाद प्रस्तावित है। बैठक में लगभग 17 विभागों के अनुशासनात्मक कार्रवाई से संबंधित मामलों पर चर्चा होगी।
इन मामलों में संबंधित विभागों की ओर से निलंबन या बहाली के संबंध में की गई टिप्पणियां और अनुशंसाएं शामिल हैं। बैठक में जल संसाधन, सामाजिक न्याय, गृह, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, राजस्व, चिकित्सा, यूडीएच, सहकारिता, आयोजना, स्कूल शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पंचायतीराज, श्रम, कृषि और महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभागों के सचिव भाग लेंगे। कार्मिक सचिव इस कमेटी के सदस्य सचिव हैं और बैठक में एसीएस और प्रमुख सचिव भी उपस्थित रहेंगे। यह बैठक विभागीय कार्यक्षमता बढ़ाने और लंबित मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
Comment List