सीकर रोड पर पानी भराव से मिलेगी मुक्ति, डिप्टी सीएम दीया कल करेंगी सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास
राजधानी के सीकर रोड की लाखों की आबादी को हर मानसून में सड़कों के लबालब होने से मुक्ति मिलेगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार को 36.62 करोड़ लागत के सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट शिलान्यास करेंगी।
जयपुर। राजधानी के सीकर रोड की लाखों की आबादी को हर मानसून में सड़कों के लबालब होने से मुक्ति मिलेगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार को 36.62 करोड़ लागत के सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट शिलान्यास करेंगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत सीकर रोड पर मुरलीपुरा से द्रव्यवती नदी तक नए नाले का निर्माण किया जाएगा, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर सीकर रोड पर मानसून में पानी के भराव की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल पाएगी। अधिकारियों के मुताबिक़ अगले साल जून महीने तक सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। जयपुर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए 26.52 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर दिए गए है। सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट के पहले चरण में 16.09 करोड़ की लागत से सीकर रोड के पूर्वी तरफ तथा 20.53 करोड़ की लागत से सड़क की पश्चिमी दिशा में नाले का निर्माण किया जाएगा। दूसरे चरण में वीकेआई से सेन्ट्रल स्पाईन होते हुए बड़ी-खेड़ा और मुरलीपुरा में 19.21 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण करवाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में 13.29 करोड़ की लागत से बाईपास रोड औऱ खेतान अस्पताल के पीछे नाले का निर्माण करवाया जाएगा।
12 करोड़ की लागत से 36 सड़कों का निर्माण
विद्याधर इलाक़े में पेयजल आपूर्ति के लिए 60 करोड़ के लिए विभिन्न वार्डों में पाईपलाइन परियोजनाओं को भी स्वीकृत किया गया है। पीने के पानी की समस्या के त्वरित निवारण के लिए इलाक़े में 30 ट्यूबवेल का निर्माण भी करवाया जाएगा।
बजट घोषणा के अनुसार विद्याधर नगर नगर में 5 करोड़ की सड़के स्वीकृत किया गया है। इसके साथ साथ 2 करोड़ की लागत से वीकेआई और झोटवाडा इंडस्ट्रियल एरिया में 12 सड़के, नगर निगम के माध्यम से 7 करोड़ लागत की 29 सड़के और सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 12 करोड़ की लागत से 36 सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है।
Comment List