घरेलू उपभोक्तओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलना शुरू
पभोक्ताओं की बिलिंग प्रारम्भ हो गई है
डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आरएन कुमावत ने बताया कि बिलिंग सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर बिलिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है।
जयपुर। मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली का लाभ मिलना अब शुरू हो गया है। जयपुर डिस्कॉम में घरेलू उपभोक्ताओं की बिलिंग प्रारम्भ हो गई है। ऐसे में जून माह के बिलों में उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिलों से राहत मिलेगी। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आरएन कुमावत ने बताया कि बिलिंग सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर बिलिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। सरकार की घोषणा के अनुसार एक जनाधार से लिंक एक ही घरेलू विद्युत कनेक्शन पर इस योजना का लाभ देय होगा। गौरतलब है कि जयपुर डिस्कॉम में लगभभग 40 लाख 61 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनमें से अभी तक 26 लाख 66 हजार 353 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण करवाया है।
जनाधार से एक से ज्यादा कनेक्शन पर होगी जांच
कुमावत ने बताया कि बिलिंग एजेन्सी की ओर से उपलब्ध करवाई गई सूचना के अनुसार कुछ उपभोक्ताओं ने एक जनाधार से एक से अधिक कनेक्शन का पंजीकरण करवाया है, जिसके अनुसार 68112 जनाधार से 141082 के. नम्बर पंजीकृत हुए हैं। ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं को परीक्षण के बाद ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
योजना के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने पर बिजली का बिल शून्य आएगा। समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट्स प्रतिमाह से अधिक उपभोग होने पर भी पहले 100 यूनिट्स बिजली नि:शुल्क दी जाएगी। इसी प्रकार 200 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के पहले 100 यूनिट्स नि:शुल्क बिजली के साथ 200 यूनिट्स तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं अन्य सभी शुल्क भी माफ होंगे।

Comment List