15 लाख लेकर भागा घरेलू नौकर गिरफ्तार, 14.20 लाख बरामद

आरोपी दो साल से नौकरी कर रहा था

15 लाख लेकर भागा घरेलू नौकर गिरफ्तार, 14.20 लाख बरामद

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 5 अक्टूबर, 2024 को परिवादी राकेश कुमार निवासी गणेश पथ रामनगर सोडाला ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता सत्यप्रकाश बीएसएनएल में रिटायर्ड कर्मचारी है।

जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने गुरुवार को 15 लाख रुपए लेकर फरार हुए घरेलू नौकर को गिरफ्तार कर 14.20 लाख रुपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार प्रिन्स कुमार गुप्ता (23) मटिहानी बेलहर बांका बिहार का रहने वाला है। आरोपी दो साल से नौकरी कर रहा था और वारदात के बाद नेपाल भागने की फिराक में था। 

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 5 अक्टूबर, 2024 को परिवादी राकेश कुमार निवासी गणेश पथ रामनगर सोडाला ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता सत्यप्रकाश बीएसएनएल में रिटायर्ड कर्मचारी है। उन्होंने अपने निजी कार्यों के लिए एक घरेलू नौकर प्रिंस गुप्ता निवासी दरभंगा बिहार को रखा था। पहले वह पेशेन्ट केयर एजेन्सी में कार्य करता था।

कुछ समय बाद मेरे पिता ने मेरी बहन सुशीला देवी व बहनोई लादूराम सैन निवासी श्याम नगर के सुझाव पर नौकर को एजेंसी से हटाकर खुद के घर रख लिया। इसके लिए हमने मना किया, लेकिन उन्होंने नहीं मानी। नौकर प्रिंस करीब दो साल से हमारे घर रह रहा था। पांच अक्टूबर को उसके पिता प्रिंस के साथ बैंक गए और 15 लाख रुपए लेकर आए थे। वे उन्हें अलमारी में रखकर दोपहर में सो रहे थे। मौका देखकर प्रिंस अलमारी में रखे 15 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। इसके बाद प्रिंस ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। 

ऐसे आया पकड़ में 
डीसीपी आनंद ने बताया कि टीम ने पेशेन्ट केयर एजेंसी मानसरोवर के जरिए प्रिन्स की जानकारी जुटाई। उसका मूल पता लेकर बेलहर बिहार का होना पाया। टीम ने लोकेशन ली तो अंतिम बार उसकी लोकेशन रेलवे स्टेशन की आई। इसके बाद आरोपी को उसके गांव से पकड़ लिया। उससे चोरी किए 14.20 लाख रुपए बरामद कर लिए। आरोपी चोरी के रुपयों से नेपाल जाने की फिराक में था। 

Read More अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 4 युवक गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में 25 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की जरूरत, आरपीएससी ने केवल 2100 की निकाली भर्ती प्रदेश में 25 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की जरूरत, आरपीएससी ने केवल 2100 की निकाली भर्ती
पहले ही सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों को लेकर सरकार की तबादला नीति स्पष्ट नहीं है। इस वजह से भी...
प्रशांत महासागर में अमेरिका की व्यापक सैन्य तैयारी, चीनी विस्तारवाद से निपटने को गुआम को अभेद्य दुर्ग में बदला
मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन
परीक्षा में 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता को लेकर विद्यार्थियों में असमंजस बरकरार
समित शर्मा ने गोपालन विभाग का किया औचक निरीक्षण, 9 अधिकारी- कर्मचारियों को थमाए नोटिस  
फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का लोन उठाने वाला शातिर ठग गिरफ्तार
ओस की बूंदें बनीं ‘बर्फ के मोती’