सर्दी-खांसी-जुकाम से लेकर बीपी-शुगर और हॉर्ट तक की दवा मिल रही घटिया

मरीज को राहत की जगह आहत कर रही दवाइयां

सर्दी-खांसी-जुकाम से लेकर बीपी-शुगर और हॉर्ट तक की दवा मिल रही घटिया

राजस्थान में बीते सालों में अत्यंत घटिया श्रेणी की दवाइयां बनाने वाले निर्माता कंपनियों, विक्रेताओं, स्टॉक होल्डर्स पर करीब 1 हजार मामले कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं जिनमें कोर्ट के फैसले के अनुसार सजा होगी। 

जयपुर। राजस्थान में घटिया और नकली दवाइयों की तेजी से आपूर्ति हो रही है। इसके चलते मरीजों को राहत देने की जगह दवाइयां आहत कर रही है। प्रदेश में बीते पांच माह में ही चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय ने 94 घटिया दवाइयां पकड़ी है। चौंकाने वाली बात यह है कि सप्लाई हो रही घटिया दवाइयाें में खांसी, जुकाम, बुखार ही नहीं बीपी, शुगर, हॉर्ट के मरीजों को दी जाने वाली खून पतला करने की दवाइयां और ढेरो एंटीबॉयोटिक्स शामिल है जिनमें दवा या साल्ट की मात्रा तय मापदंड से कम है। जिसके चलते मरीज को का मर्ज को समाप्त होने की जगह बढ़ रहा है।

पकड़ी गई घटिया दवाओं में ये शामिल
सामान्य बुखार और दर्द की पैरासिटामोल, न्यूमेसिलाइड्स, दिल के मरीज को दी जाने वाली खून पतला रखने, ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने, पाचन तंत्र को संतुलित रखने, डायबिटीज की दवा व इंसुलिन, घाव को भरने, सुखाव, संक्रमण को रोकने सहित कई अन्य एंटी बायोटिक्स, घाव पर लगाने वाले आयोडीन टींचर यानी लाल दवा तक घटिया मिली है। आयुक्तालय ने जांच में मिले बैच के बेचान पर प्रतिबंध लगाया है। 

हर माह 600 दवाओं की जांच 
राजस्थान में हर ड्रग अधिकारी को हर माह छह दवाओं के जांच सैंपल रेंडम रूप से लेने होते हैं। प्रदेश में 100 ड्रग अधिकारी यानी डीसीए हैं। इनमें घटिया या नकली दवा मिलने पर एक्ट के तहत कार्रवाई होती है। 

करीब 1 हजार घटिया दवा मामलों में कोर्ट केस चल रहे
राजस्थान में बीते सालों में अत्यंत घटिया श्रेणी की दवाइयां बनाने वाले निर्माता कंपनियों, विक्रेताओं, स्टॉक होल्डर्स पर करीब 1 हजार मामले कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं जिनमें कोर्ट के फैसले के अनुसार सजा होगी। 

Read More अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत : जीवित बता कोटा रेफर किया, परिजनों का हंगामा

3-10 साल की सजा का प्रावधान
घटिया और नकली दवा निर्माताओं, बेचान करने वालों पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत  3-10 साल तक और गंभीर मामलों में उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। प्रदेश में कई मामलों में कोर्ट से सजा भी हुई है। 

Read More ओबीसी कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह : जूली ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- राज्य की भाजपा की सरकार कर रही लोकतंत्र का हनन

ये होता है कार्रवाई का तरीका
जांच में जो दवाइयां घटिया या नकली मिलती है, उसमें घटिया दवाइयों के स्तर के आधार पर कार्रवाई होती है। तय मात्रा से कम दवा होने पर बैच पर प्रतिबंध लगाया जाता है। अधिक मात्रा में दवा कम मिलती है तो कंपनी, विक्रेता और स्टॉक होल्डर्स के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में आती है। सभी घटिया दवाइयां जिस राज्य से बन कर आ रही है उस राज्य के मुख्य औषधि नियंत्रक अधिकारी को इसकी सूचना दी जाती है ताकि वे निर्माता पर कार्रवाई करें। एक्ट के तहत निर्माता का लाइसेंस निरस्त या निलंबित करने की कार्रवाई गंभीरता के आधार पर होती है। 

Read More लायन सफारी के सफारी बस में लगी आग : 15 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला बाहर, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग 

हर महीने छह सौ दवाइयों के सैंपल लिए जाते हैं। एक्ट के तहत जो दवाइयां अत्यंत निम्न स्तर की पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हैं। तय मापदंड से कम दवा मिलने पर उसके बेचान पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाता है।
-अजय फाटक, मुख्य औषधि नियंत्रक, राजस्थान।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प