सर्दी-खांसी-जुकाम से लेकर बीपी-शुगर और हॉर्ट तक की दवा मिल रही घटिया

मरीज को राहत की जगह आहत कर रही दवाइयां

सर्दी-खांसी-जुकाम से लेकर बीपी-शुगर और हॉर्ट तक की दवा मिल रही घटिया

राजस्थान में बीते सालों में अत्यंत घटिया श्रेणी की दवाइयां बनाने वाले निर्माता कंपनियों, विक्रेताओं, स्टॉक होल्डर्स पर करीब 1 हजार मामले कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं जिनमें कोर्ट के फैसले के अनुसार सजा होगी। 

जयपुर। राजस्थान में घटिया और नकली दवाइयों की तेजी से आपूर्ति हो रही है। इसके चलते मरीजों को राहत देने की जगह दवाइयां आहत कर रही है। प्रदेश में बीते पांच माह में ही चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय ने 94 घटिया दवाइयां पकड़ी है। चौंकाने वाली बात यह है कि सप्लाई हो रही घटिया दवाइयाें में खांसी, जुकाम, बुखार ही नहीं बीपी, शुगर, हॉर्ट के मरीजों को दी जाने वाली खून पतला करने की दवाइयां और ढेरो एंटीबॉयोटिक्स शामिल है जिनमें दवा या साल्ट की मात्रा तय मापदंड से कम है। जिसके चलते मरीज को का मर्ज को समाप्त होने की जगह बढ़ रहा है।

पकड़ी गई घटिया दवाओं में ये शामिल
सामान्य बुखार और दर्द की पैरासिटामोल, न्यूमेसिलाइड्स, दिल के मरीज को दी जाने वाली खून पतला रखने, ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने, पाचन तंत्र को संतुलित रखने, डायबिटीज की दवा व इंसुलिन, घाव को भरने, सुखाव, संक्रमण को रोकने सहित कई अन्य एंटी बायोटिक्स, घाव पर लगाने वाले आयोडीन टींचर यानी लाल दवा तक घटिया मिली है। आयुक्तालय ने जांच में मिले बैच के बेचान पर प्रतिबंध लगाया है। 

हर माह 600 दवाओं की जांच 
राजस्थान में हर ड्रग अधिकारी को हर माह छह दवाओं के जांच सैंपल रेंडम रूप से लेने होते हैं। प्रदेश में 100 ड्रग अधिकारी यानी डीसीए हैं। इनमें घटिया या नकली दवा मिलने पर एक्ट के तहत कार्रवाई होती है। 

करीब 1 हजार घटिया दवा मामलों में कोर्ट केस चल रहे
राजस्थान में बीते सालों में अत्यंत घटिया श्रेणी की दवाइयां बनाने वाले निर्माता कंपनियों, विक्रेताओं, स्टॉक होल्डर्स पर करीब 1 हजार मामले कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं जिनमें कोर्ट के फैसले के अनुसार सजा होगी। 

Read More सोशल मीडिया पर बघेरे का वीडियो वायरल, वन टीम ने गश्त शुरू की

3-10 साल की सजा का प्रावधान
घटिया और नकली दवा निर्माताओं, बेचान करने वालों पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत  3-10 साल तक और गंभीर मामलों में उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। प्रदेश में कई मामलों में कोर्ट से सजा भी हुई है। 

Read More टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : 2 साल में नहीं किया कोई काम, जनता के पैसे को जश्न में लुटाएंगे

ये होता है कार्रवाई का तरीका
जांच में जो दवाइयां घटिया या नकली मिलती है, उसमें घटिया दवाइयों के स्तर के आधार पर कार्रवाई होती है। तय मात्रा से कम दवा होने पर बैच पर प्रतिबंध लगाया जाता है। अधिक मात्रा में दवा कम मिलती है तो कंपनी, विक्रेता और स्टॉक होल्डर्स के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में आती है। सभी घटिया दवाइयां जिस राज्य से बन कर आ रही है उस राज्य के मुख्य औषधि नियंत्रक अधिकारी को इसकी सूचना दी जाती है ताकि वे निर्माता पर कार्रवाई करें। एक्ट के तहत निर्माता का लाइसेंस निरस्त या निलंबित करने की कार्रवाई गंभीरता के आधार पर होती है। 

Read More सीएम ने मंत्रियों और भाजपा विधायकों की ली बैठक : सीएम भजनलाल ने कहा- जनता के प्रति जवाबदेही, उसकी अपेक्षा पूरी करना ही प्राथमिकता

हर महीने छह सौ दवाइयों के सैंपल लिए जाते हैं। एक्ट के तहत जो दवाइयां अत्यंत निम्न स्तर की पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हैं। तय मापदंड से कम दवा मिलने पर उसके बेचान पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाता है।
-अजय फाटक, मुख्य औषधि नियंत्रक, राजस्थान।  

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा