डीएसटी टीम की कार्रवाई : 10 पावर बाइक सहित 43 मोबाइल बरामद, 6 अरोपी गिरफ्तार
तीन देशी कट्टों समेत एक युवक को गिरफ्तार किया
जयपुर दक्षिण पुलिस ने विशेष ऑपरेशन मोबाइल फिर से के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 43 चोरी के मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त 10 बाइक जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीएसटी टीम ने एक अन्य युवक को तीन देसी कट्टों के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे के आदी हैं और मोबाइल बेचकर नशा करते थे।
जयपुर। पुलिस सहायक विद्यालय के जिला जयपुर दक्षिण की डीएसटी टीम और थाना अशोक नगर, सांगानेर सदर, मानसरोवर में विशेष ऑपरेशन मोबाइल फिर से के तहत पुलिस ने 43 मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त 10 बाइक समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी दौरान डीएसटी टीम ने तीन देशी कट्टों समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड और अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राज्य ऋषि राज ने बताया कि आरोपी विकास हरिजन उर्फ तोमर 20 बेरवा का मोहल्ला मंडोर फागी जयपुर ग्रामीण, अर्जुन हरिजन उर्फ बाबू 19 दादिया सांगानेर सदर, महेश रेगर और पिंटू 23 रायगढ़ का मोहल्ला महिला मोकमपुरा जयपुर, उदय वाल्मीकि 19 रेनवाल मांझी हाल प्रताप नगर सेक्टर 29, सुरेश 19 जकोलस बाटोदा बरनाला सवाई माधोपुर हाल गोविंदपुरा अकलाबाद की फाटक सांगानेर सदर, को चुने हुए मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ने कहा कि आरोपी नशे के आदी हैं और वारदात के बाद मोबाइल को बेचकर प्राप्त हुई रकम से नशा करते हैं और अपने शौक मौज पूरे करते हैं। इसी दौरान तीन अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने आरोपी इंद्रेश सेन उर्फ़ चिंटू 28 सपोर्टर गुड़गांव करौली हाल वरुण पथ मानसरोवर को तीन देसी कट्टों के साथ न्यू आतिश मार्केट के पास से डिटेल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से हथियार प्राप्ति के संबंध में जब पूछताछ की तो आलू की ने पुलिस को बताया कि वह अलीगढ़ निवासी अपने साथी से यह हथियार मंगवाए हैं।

Comment List