घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 4 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट, यात्रियों को भेजा गया सड़क मार्ग से
यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित रहा। शुक्रवार रात से दिल्ली आने वाली चार फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट की गईं। एक फ्लाइट बाद में रवाना हुई, जबकि तीन खड़ी रहीं। गोवा–दिल्ली फ्लाइट FDTL नियमों के कारण रद्द हुई। यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया।
जयपुर। दिल्ली में घने कोहरे के चलते हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। शुक्रवार रात 3 बजे से अब तक दिल्ली आने वाली कुल चार फ्लाइट्स को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। इनमें इंडिगो की नागपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट, स्पाइसजेट की मुंबई–दिल्ली फ्लाइट और एयर इंडिया एक्सप्रेस की गोवा से दिल्ली आने वाली दो फ्लाइट्स शामिल हैं।
डायवर्ट हुई फ्लाइट्स में से एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बाद में वापस दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया, जबकि शेष तीन फ्लाइट्स अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर खड़ी हैं। सबसे ज्यादा परेशानी एयर इंडिया एक्सप्रेस की गोवा–दिल्ली फ्लाइट के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। यह फ्लाइट दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण लैंड नहीं कर सकी और तड़के करीब 4:50 बजे जयपुर डायवर्ट होकर पहुंची।
जयपुर पहुंचने के बाद FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) नियमों के तहत पायलटों ने फ्लाइट छोड़ दी, जिसके चलते उड़ान को रद्द कर दिया गया। इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारकर अराइवल हॉल में लाया गया। एयरलाइन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है। कोहरे के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

Comment List