तेज रफ्तार का कहर : ऑडी ने 7 थड़ी-ठेलों को मारी टक्कर, 15 से अधिक को कुचला; 

घायल के समुचित इलाज के निर्देश दिए

तेज रफ्तार का कहर : ऑडी ने 7 थड़ी-ठेलों को मारी टक्कर, 15 से अधिक को कुचला; 

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया

जयपुर। शहर की पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में रात साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी फूड स्टालों और थड़ी ठेलों को रौंदती चली गई। 15 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए। जिनमें एक की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार वंदे मातरम सर्किल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ऑडी कार सबसे पहले खरबास सर्किल से टकराई और करीब 100 मीटर तक कहर बरपाती चली गई। अनियंत्रित कार ने 7 थड़ी ठेलों को रौंद दिया। इस दौरान एक अन्य कार को भी टक्कर मारी और पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसे के समय सड़क किनारे 10 से ज्यादा थड़ी ठेले लगे हुए थे। जानकारी के अनुसार पकडेÞ गए युवक गोलु ने बताया कि चालक का नाम दिनेश है और वह चुरू का रहने वाला है। गाड़ी गुजरात में किसी ट्रस्ट के नाम रजिस्टर्ड है।  

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। बाकी 10 घायलों का जयपुरिया अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी मिलते ही चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर घायलों को देखने पहले जयपुरिया और फिर एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे। हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान रमेश बैरवा निवासी भीलवाड़ा के रूप में हुई है। वह दाल-बाटी-चूरमा के ठेले पर हेल्पर का काम करता था।  कार सवार युवकों ने शराब पी रखी थी या नहीं, गाड़ी बेकाबू क्यों हुई, देर रात तक पुलिस इसकी जांच में जुटी थी। मुख्यमंत्री भजनलाल ने हादसे पर दुख जताते हुए घायल के समुचित इलाज के निर्देश दिए है। 

कुचले गए वनकर्मी
जयपुर। अवैध खनन के खिलाफ  कार्रवाई के दौरान रेत माफिया के हमले में घायल वनरक्षक जितेंद्र सिंह की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को धौलपुर के गांव झिरी बस स्टैंड के पास रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने पहुंचे वनरक्षक पर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हमले में ट्रैक्टर का टायर वनरक्षक के पैर पर चढ़ गया।  घायल वनरक्षक को तत्काल जयपुर रैफर किया गया। 

कार में सवार थे तीन युवक, आक्रोशित भीड़ ने एक को पकड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय कार में चालक सहित तीन युवक सवार थे। दुर्घटना के बाद ये युवक मौके से भागने लगे। लेकिन लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। मानसरोवर निवासी प्रत्यक्षदर्शी विजय चौधरी ने बताया कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी। सर्किल से टकराने के बाद कार पूरी तरह अनियंत्रित हो गई और कुछ ही सेकंड में कई ठेले, वाहन और लोग उसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Read More फर्जी बैकलॉग के मामले में जयपुर आरटीओ प्रथम ने दी थाने में शिकायत, जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा

Tags: crushed

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

आरएसएस के प्रातः स्मरण में भी महात्मा गांधी को किया जाता है याद, कांग्रेस ने गांधी के नाम पर सेंकी राजनीतिक रोटियां : मदन राठौड़ आरएसएस के प्रातः स्मरण में भी महात्मा गांधी को किया जाता है याद, कांग्रेस ने गांधी के नाम पर सेंकी राजनीतिक रोटियां : मदन राठौड़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भारतीय जनता...
भाजपा कार्यालय में 12 से 14 जनवरी तक कार्यकर्ता सुनवाई स्थिगित, सरकार के मंत्रियों के प्रदेशभर विभिन्न जिलों में प्रवास
हरियाणा में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : विदेशी नागरिकों सहित 6,800 से अधिक गिरफ्तार, आरोपियों की संपत्ति कुर्क
पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस रेलसेवा का किशनगढ रेलवे स्टेशन पर ठहराव, किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने दिखाई हरी झण्डी
पदोन्नत 9 वरिष्ठ नगर नियोजकों का पदस्थापन, विभाग ने जारी किए आदेश
अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच 6 माह में हो पूरी : सबूत मिटाने वालों पर भी हो कार्रवाई, अलका लाम्बा ने कहा- ऐसे मामलों के लिए बने स्वतंत्र जांच तंत्र
शाह ने माहेश्वरी समाज को जारी किया डाक टिकट, पुस्तिका का भी विमोचन