राज्य सरकार की अनदेखी से प्रदेशवासियों की दीपावली होगी फीकी : जूली

जनता की अनदेखी का आरोप

राज्य सरकार की अनदेखी से प्रदेशवासियों की दीपावली होगी फीकी : जूली

स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह सरकार की विफलता है कि वह अपने नागरिकों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराने में नाकाम साबित हो रही है।

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर प्रदेश की जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि दीपावली का यह त्यौहार प्रदेशवासियों के लिए फीका साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से जैसे तैसे अपना जीवन यापन करने वाली प्रदेश की जनता पेंशन के लिए तरस रही है। विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिलने से परेशान विद्यार्थी विभाग के चक्कर लगाकर थक गए हैं।

जूली ने कहा कि पालनहार जैसी योजना को भी राज्य सरकार ने वेट एंड वॉच की स्थिति में रखा हुआ है। जनहित की योजनाओं पर राजस्थान सरकार गंभीर नहीं है, सरकार की लापरवाही से 90 लाख पेंशनधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो कि गंभीर विषय है। सरकार को तत्काल प्रभाव से पेंशनधारियों की राशि जारी करनी चाहिए और भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति ना हो यह भी सुनिश्चित करना चाहिए। राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे वृद्धजनों, विधवा, दिव्यांगों और कृषक वृद्धजन योजना के लाभार्थियों को उनकी पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़े यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह जनहित की इन योजनाओं पर तत्काल ध्यान दें और पेंशनधारियों की राशि जारी करे ताकि उन्हें आर्थिक संबल मिल सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह सरकार की विफलता है कि वह अपने नागरिकों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराने में नाकाम साबित हो रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके