जेडीए में ई-जनसुनवाई : 48 प्रकरणों पर सुनवाई, 19 का मौके पर ही निस्तारण
6 प्रकरणों को आगामी जनसुनवाई के लिए अग्रेषित
जयपुर विकास प्राधिकरण में विभिन्न जोनों में प्राप्त 48 प्रकरणों में से 19 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। जेडीए आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि ई जनसुनवाई के दौरान कुल 9 शाखाओं और जोन्स, जिनमें पीआरएन उत्तर, पीआरएन दक्षिण, जोन 1 से 6 एवं प्रवर्तन शाखा में प्रकरणों को सुना गया।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में सोमवार को विभिन्न जोनों में प्राप्त 48 प्रकरणों में से 19 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। जेडीए आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि ई जनसुनवाई के दौरान कुल 9 शाखाओं और जोन्स, जिनमें पीआरएन उत्तर, पीआरएन दक्षिण, जोन 1 से 6 एवं प्रवर्तन शाखा में प्रकरणों को सुना गया।
उन्होंने बताया कि सभी शाखा एवंउ जोन स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 48 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 19 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर प्रार्थियों को राहत प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 11 प्रकरण अभी लंबित हैं जिनका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा, जबकि 6 प्रकरणों को आगामी जनसुनवाई के लिए अग्रेषित किया गया है। तकनीकी कारणों या डेटा प्रविष्टि के लिए 11 प्रकरण अभी जोन स्तर पर लंबित हैं और 1 प्रकरण निस्तारण के लिए अयोग्य पाया गया।

Comment List