जयपुर में ई-रिक्शा संचालन पर लगेगी लगाम, मुख्य सड़कों और ओवरब्रिज पर प्रतिबंध
अब नियमों की अवहेलना पर सख्ती की जाएगी
जयपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब ई-रिक्शा के संचालन पर सख्ती बरती जाएगी
जयपुर। जयपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब ई-रिक्शा के संचालन पर सख्ती बरती जाएगी। आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि टीसीबी ने उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब रामगढ़ मोड़ से आमेर घाटी, अजमेर रोड, दिल्ली रोड, टोंक रोड, आगरा रोड, भारत जोड़ो सेतु, अजमेर पुलिया और टोंक पुलिया जैसे शहर के प्रमुख ओवरब्रिज और मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
कम स्पीड और क्षमता के कारण गाइडलाइन में इन्हें स्टेट व नेशनल हाईवे पर पहले से प्रतिबंधित किया गया था। अब इन नियमों की अवहेलना पर सख्ती की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक अधिसूचना जारी करेंगे, जिसके बाद नियम उल्लंघन पर ई-रिक्शा चालकों पर 5,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा।
Comment List