कर्मचारी चयन बोर्ड : डमी छात्रों को रोकने को प्रवेश पत्र पर लगेगी 2 फोटो
बोर्ड ने पीटीआई भर्ती घोटाले से लिया सबक
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डमी कैंडिडेट बैठाने की बीमारी का बोर्ड ने एक और इलाज निकाला है।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए नए नियम लेकर आई है। बोर्ड ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने और डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने से रोकने के लिए आगामी परीक्षा से प्रवेश पत्र पर दो फोटो छापने का निर्णय किया है। अभ्यर्थी को पहली फोटो वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करनी होगी और दूसरी फोटो आवेदन के दौरान खींची गई लाइव फोटो होगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले इन दोनों तस्वीरों का मिलान किया जाएगा। फोटो में अगर किसी भी प्रकार का मिसमैच पाया जाता है, तो अभ्यर्थी को अपात्र और डीबार घोषित कर दिया जाएगा।
बोर्ड ने पीटीआई भर्ती घोटाले से लिया सबक
चयन बोर्ड ने यह निर्णय साल 2022 में पीटीआई भर्ती में हुए फजीर्वाड़े के बाद लिया है। पीटीआई भर्ती की जांच रिपोर्ट के अनुसार कुल 1259 अभ्यर्थियों के डेटा मिसमैच पाया गया था। इसके बावजूद उनका चयन कर लिया गया। दस्तावेज सत्यापन करने वाली टीमों ने भी अपने स्तर पर इस लापरवाही को नजरअंदाज कर दिया। जिससे बड़े पैमाने पर फर्जी नियुक्तियां हुईं। जब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो सरकार ने कार्रवाई की। सरकार ने अबतक केवल 134 लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की है। बोर्ड ने इस तरह की धोखाधड़ी को भविष्य में रोकने के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को और सख्त करने का फैसला किया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डमी कैंडिडेट बैठाने की बीमारी का बोर्ड ने एक और इलाज निकाला है। अब आवेदन करते समय अभ्यर्थी की लाइव फोटो खींची जाएगी जो आवेदन पत्र और प्रवेश पत्र पर लगाई जाएगी। बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी परीक्षाओं में प्रवेश पत्र पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड की गई लाइव फोटो और आवेदन पत्र में अपलोड की गई लाइव फोटो प्रिंट रहेगी। दोनों फोटो का अभ्यर्थी के चेहरे से मिलान होने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
Comment List