ईआरसीपी से पहले से अधिक मिलेगा पानी : शेखावत
सबका विश्वास का एक उदाहरण है
इस परियोजना पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच समझौता होने के बाद भी विपक्ष द्वारा राजनीति की जा रही है।
जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि संशोधित पार्वती, कालीसिंध और चंबल-ईआरसीपी परियोजना पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों (नए बनने के बाद 21 जिले) के लिए वरदान साबित होगी। इसमें राजस्थान को पहले की ईआरसीपी से अधिक 3677 एमसीएम पानी प्रतिवर्ष मिलेगा। यह मोदी के विजन सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास का एक उदाहरण है।
इस परियोजना पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच समझौता होने के बाद भी विपक्ष द्वारा राजनीति की जा रही है। मुझे उम्मीद थी कि समझौते के बाद प्रधानमंत्री, केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय, राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश सरकार की सराहना होगी, लेकिन सराहना की बात तो दूर विपक्ष विधानसभा से लेकर सड़क पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है।

Comment List