डेढ़ साल बाद भी नहीं हो सका ट्यूबवेल और हैडपम्प का काम पूरा, पिछले बजट में की गई थी घोषणा
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नलकूप और 10 हैंडपंप निर्माण को स्वीकृति दी गई थी
प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या के चलते पिछले बजट में नलकूप और हेडपंप निर्माण की घोषणा की गई थी
जयपुर। प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या के चलते पिछले बजट में नलकूप और हेडपंप निर्माण की घोषणा की गई थी, लेकिन डेढ़ साल बाद की इनका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इसे लेकर अब सरकार ने जलदाय विभाग से रिपोर्ट मांगी है।
बजट घोषणा 2024-25 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नलकूप और 10 हैंडपंप निर्माण को स्वीकृति दी गई थी। इसके तहत स्वीकृत 1,000 नलकूपों में से 975 की वेधन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 961 नलकूप तैयार किए गए। इनमें से 812 नलकूप चालू कर दिए गए हैं। 129 नलकूप असफल रहे, जबकि 34 नलकूपों का कार्य शेष है। इसी तरह 2,000 स्वीकृत हैंडपंपों में से 1,639 का वेधन कार्य पूर्ण हुआ है। इनमें से 1,619 हैंडपंप तैयार किए गए, और 1,532 हैंडपंप चालू कर दिए गए हैं। 87 हैंडपंप असफल रहे और 20 का कार्य शेष है। राज्य सरकार ने 30 जून तक का विभाग को लक्ष्य दिया था, लेकिन अभी पूरा नहीं हो सका है।

Comment List