सरकार के मुखिया जयपुर से होने के बाद भी हालत बदतर : चोरी, डकैती और बलात्कार की घटनाएं आम, आरआर तिवाड़ी ने कहा- जनहित के मुद्दों पर सड़कों पर लड़ेंगे लड़ाई

कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे

सरकार के मुखिया जयपुर से होने के बाद भी हालत बदतर : चोरी, डकैती और बलात्कार की घटनाएं आम, आरआर तिवाड़ी ने कहा- जनहित के मुद्दों पर सड़कों पर लड़ेंगे लड़ाई

कई मुद्दों को लेकर जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्री सर्किल पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति, निकाय-पंचायत चुनाव में देरी सहित कई मुद्दों को लेकर जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्री सर्किल पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले पीसीसी मुख्यालय में बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं को जनहित मुद्दों पर सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। बैठक में जयपुर प्रभारी रोहित बोहरा, विधायक रफीक खान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए तिवाड़ी और बोहरा ने कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। तिवाड़ी ने कहा कि जयपुर से सीएम और दो डिप्टी सीएम होने के बावजूद यंहा विकास कार्य ठप हैं। सीएम और डिप्टी सीएम के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर और विद्याधर नगर में कानून व्यवस्था बदहाल है। आए दिन चोरी, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। अच्छी बारिश के बावजूद राजधानी में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। सड़कों की बदहाली ऐसी है कि सड़कों में खड्डे हैं या खड्डों में सड़कें हैं,पता ही नहीं चलता। बदहाल कानून व्यवस्था के साथ ही यह सरकार निकाय और पंचायत चुनाव भी नहीं करा पा रही है। मनमर्जी से परिसीमन और पुनर्गठन किया जा रहा है।

स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों की जेब काटने का काम किया जा रहा है।  इन सभी मुद्दों को लेकर हमने ज्ञापन दिया है। प्रभारी रोहित बोहरा ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जयपुर के विकास में पूरी तरह फेल साबित हुई है। डिप्टी सीएम जयपुर की हैं और पीडब्ल्यूडी, वित्त विभाग उनके पास हैं,फिर भी वो हमारे समय और अपने समय की घोषणाओं पर पैसा खर्च नहीं कर पाई। जयपुर की जनता ने भाजपा को चुनावों में खूब प्यार दिया, लेकिन बदले में यह सरकार जनता को कुछ नहीं दे पा रही। इसलिए हम जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे।

बैठक से पहले भिड़े तिवाड़ी और रफीक खान :

Read More बनीपार्क और सेठी कॉलोनी सेटलाइट अस्पताल फिर होंगे चिकित्सा विभाग के अधीन, मेडिकल कॉलेज से संबद्धता हटेगी

वंही बैठक से पहले पीसीसी में जयपुर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी और विधायक रफीक खान में हुई बहस तकरार में बदल गई। बैठक की तैयारियों पर चर्चा के दौरान विधायक रफीक खान ने बैठक की पूर्व सूचना को लेकर तिवाड़ी को आपत्ति जताई कि उन्हें टाइम पर सूचना नहीं दी जाती। ऐसी बैठकों को जयपुर के विधायकों से चर्चा करके तय किया जाना चाहिए। तिवाड़ी ने कहा कि बैठक तय करने का अधिकार जिला प्रभारी के पास है और हमारी तरफ से सभी को सूचना दी गई थी। इस मुद्दे पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई और तकरार बढ़ गई। जिला प्रभारी रोहित बोहरा ने मध्यस्थता कर मामला शांत कराया।

Read More जमीन विवाद में दो पक्ष भिडे़ : 20 राउंड फायरिंग, एक युवक के पैर में लगी गोली ; अस्पताल मेंं भर्ती

 

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई : दिया कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- कांग्रेस राज में नहीं होती थी सुनवाई, समस्याएं और उनका समाधान एक निरंतर प्रक्रिया

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प