राजस्थान में विभागीय स्तर पर जागरूकता सत्र करने के निर्देश, वित्त विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों से किया आग्रह
विभागीय अधिकारियों को इसके महत्व से अवगत कराने के लिए की जा रही
राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने विभागीय स्तर पर सरकारी ई-मार्केटप्लेस जागरूकता सत्र आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं।
जयपुर। राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने विभागीय स्तर पर सरकारी ई-मार्केटप्लेस जागरूकता सत्र आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। वित्त विभाग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे अपने विभाग के सभी खरीद अधिकारियों को GeM प्रक्रिया, उपयोगिता, लाभ और नवीनतम सुविधाओं के प्रति जागरूक करें। GeM टीम राजस्थान में इन सत्रों का आयोजन करेगी और सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेगी। यह कदम GeM के माध्यम से खरीद प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
वित्त विभाग के संयुक्त सचिव मनीष माथुर ने कहा कि यह पहल सरकारी खरीद में GeM के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने और विभागीय अधिकारियों को इसके महत्व से अवगत कराने के लिए की जा रही है।
Comment List