आग उगलती गर्मी ने बिगाड़ा सेहत का मिजाज, हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, डायरिया, स्किन डिजीज सहित कई बीमारियों ने घर-घर दी दस्तक

तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया 

आग उगलती गर्मी ने बिगाड़ा सेहत का मिजाज, हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, डायरिया, स्किन डिजीज सहित कई बीमारियों ने घर-घर दी दस्तक

देश में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का दौर चल रहा है।

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का दौर चल रहा है। तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में आमजन की सेहत का मिजाज बिगड़ रहा है और घर घर में लू लगने, डायरिया, तेज सिरदर्द, हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, वायरल फीवर, त्वचा और किडनी से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आने लगी हैं। बच्चों और बुजुर्गों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है।

एसएमएस अस्पताल, जेके लोन और अन्य प्रमुख अस्पतालों की ओपीडी में इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या 20 फीसदी तक बढ़ गई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मामले भी अचानक से बढ़ गए हैं। डॉक्टर्स की मानें तो लू लगना या हीट स्ट्रोक कई गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है। 

लू लगने पर अगर समय से इलाज नहीं कराया तो यह हार्ट, किडनी और लिवर को फेल करने के साथ ही कोमा, ब्रेन में सूजन, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, मेटाबॉलिक डिस्फंक्शन, नर्व डैमेज आदि का कारण बन सकता है। हीट स्ट्रोक के बाद इन बीमारियों को पैदा होने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। वहीं भीषण गर्मी का असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। मनोचिकित्सकों के मुताबिक बाइपोलर डिसऑर्डर, घबराहट, अनिद्रा और बेचैनी के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में इन दिनों इजाफा हुआ है।

क्या होता है हीट स्ट्रोक ?

Read More स्पेन में हड़ताल पर डॉक्टर : सरकार के नए प्रस्तावित कानून का कर रहे विरोध, 6 महीने में तीसरा देशव्यापी प्रदर्शन

सीनियर फिजिशियन डॉ. पंकज आनंद ने बताया कि हमारे शरीर में तापमान को नियंत्रित करने के लिए ब्रेन में हाइपोथेलेमस हिस्से में थर्मोस्टैट ग्रंथि काम करती है। हीट स्ट्रोक में यह ग्रंथि काम करना बंद कर देती है। जब शरीर का तापमान 104 डिग्री से ज्यादा हो जाता है तो नर्वस सिस्टम भी प्रभावित हो जाता है। मरीज को मिर्गी आने लगती है और वो बेहोश हो जाता है। पानी की कमी से खून गाढ़ा हो जाता है और क्लॉटिंग से ब्रेन हेमरेज, स्ट्रोक या हार्ट अटैक का खतरा होता है। मरीज को मल्टी ऑर्गन फेलियर होने लगता है। जब भी शरीर के अंदर एक सीमा से ऊपर तापमान होता है और शरीर उसको रेगुलेट नहीं करता तो इसके अंदर बॉडी में साइटोंकाइंस या इंफ्लामेशन रिलीज करते हैं। प्रोटीन का प्रोडक्शन कम होने लगता है जिससे न्यूलॉजिकल समस्याएं होने लगती हैं, सांस लेने में दिक्कत हो जाती है। पल्स बढ़ जाती है और बीपी कम हो जाता है। सीनियर कार्डियक इलेक्ट्रोफिजिलॉजिस्ट डॉ. राहुल सिंघल ने बताया कि हीट स्ट्रोक  पर शरीर में खून का फ्लो कम हो जाता है, जिससे शरीर के अन्य अंगों तक खून को पहुंचाने के लिए हार्ट को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है। इससे हार्ट पर दवाब बढ़ता है और हार्ट फेल होने की संभावना बढ़ जाती है।

Read More मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग चयन समिति से हटाने की वजह बताएं सरकार : भारत की जनता पूछ रही सवाल, राहुल गांधी ने कहा- चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औजार बना रही भाजपा

हीट स्ट्रोक-लू से बचने के लिए क्या उपाय करें ?

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

  • हर समय हाइड्रेटेड रहें। दिनभर पर्याप्त पानी पिएं, भले ही प्यास न लगे।
  •  इलेक्ट्रोलाइट्स वाले ड्रिंक्स जैसे ओआरएस या नारियल पानी का सेवन करें। 
  •  दिन में 11 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरी हो तो ही बाहर निकलें।
  •  घर से बाहर निकलते समय छाते, टोपी या सनग्लासेस का उपयोग करें।
  •  सूती, हल्के रंग के और हवादार कपड़े पहनें।
  •  मौसमी फल जैसे तरबूज, खीरा, नींबू पानी, बेल का शरबत आदि का सेवन करें।
  •  अगर चक्कर, उल्टी, बुखार या बेहोशी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई