राजस्थान में पांच शेष जिलाध्यक्षों की घोषणा जल्द : पार्टी हाईकमान अंतिम क्रॉस चेकिंग और मंजूरी की प्रक्रिया में जुटा, नेता कर रहे मंथन
कई नेताओं को लेकर अटकलें जारी हैं
राजस्थान में कुल 50 जिले हैं, इसलिए शेष 5 जिलों के नाम अभी लंबित हैं। पार्टी हाईकमान दिल्ली में अंतिम क्रॉस चेकिंग और मंजूरी की प्रक्रिया में जुटा है।
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में शेष जिलाध्यक्षों की घोषणा को लेकर हलचल तेज है। पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत राहुल गांधी के फॉर्मूले पर आधारित प्रक्रिया में पहले चरण में 45 जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नवंबर 2025 में हो चुकी है। शेष पांच जिलाध्यक्षों की घोषणा इस महीने के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।
राजस्थान में कुल 50 जिले हैं, इसलिए शेष 5 जिलों के नाम अभी लंबित हैं। पार्टी हाईकमान दिल्ली में अंतिम क्रॉस चेकिंग और मंजूरी की प्रक्रिया में जुटा है। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जैसे नेता इस पर मंथन कर रहे हैं। राहुल गांधी की अंतिम मंजूरी के बाद सूची जारी होगी। अनुमानित नामों की चर्चा में राजसमंद, झालावाड़, बारां, प्रतापगढ़ और जयपुर शहर में कई नेताओं को लेकर अटकलें जारी हैं।

Comment List