प्रदेश में जिलों में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई कम 

लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं

प्रदेश में जिलों में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई कम 

शहर में दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का 14.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में इस सप्ताह दिन और रात के तापमान में और गिरावट होगी। 

जयपुर। प्रदेश में बदलते मौसम में रात के तामपान में गिरावट दर्ज होने लगी है और गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिले कोहरे के आगोश में समाने लगे हैं। कुछ जगह तेज सर्द हवाओं के साथ विजिबिलिटी भी कम हुई है और कुछ जिलों में लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं उत्तरी हिस्सों के पांच जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में कोहरा छाने और अगले एक सप्ताह में मामूली उतार चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना है।

प्रदेश में सर्दी का असर रात में अधिक हो रहा है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 31.5 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर(सीकर) में 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। रात के पारे में आठ शहरों में पारे के गिरावट के बीच पारा 10 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है। प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में भी पारे में उतार चढ़ाव जारी है। जयपुर शहर में दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का 14.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में इस सप्ताह दिन और रात के तापमान में और गिरावट होगी। 

आसमान साफ रहने से एक्यूआई का स्तर हुआ सही
राजस्थान के अधिकांश शहरों में रविवार को हवा के खराब स्तर सही हुआ और एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के आंकड़ों में सुधार होने से रेड जोन में कमी आई है। किसी भी शहर में एक्यूआई 300 से ऊपर नहीं गया, लेकिन जयपुर और कोटा में अभी भी अन्य शहरों से एक्यूआई ज्यादा बना हुआ है। 

 

Read More कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी और मुख्य हाइवे की तरफ बढ़ रही लॉस एंजिल्स की आग, तेज हवाओं ने खड़ी की मुश्किल

Tags: fog

Post Comment

Comment List

Latest News

289 टीमों ने 1283 स्थानों पर दबिश देकर 531 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार 289 टीमों ने 1283 स्थानों पर दबिश देकर 531 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
1036 पुलिस अधिकारियों और जवानों का धरपकड़ अभियान 11 जनवरी की सुबह से 12 जनवरी की मध्य रात्रि तक चला...
महाराजा रामसिंह पतंगबाजी करते समय तुक्कल उड़ाया करते थे, कटने पर वापस लाने के लिए दौड़ाए जाते थे घुड़सवार
मकर संक्रांति आज : शहर होगा छतों पर, आंखें होंगी आसमां में
पचपदरा रिफाइनरी के पास राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति
पश्चिमी इंडोनेशिया में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, 5 घायल
आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पेश, 80 साल से अधिक उम्र के लोग कर सकेंगे वित्तीय जरूरतों को पूरा
खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं केजरीवाल : सुधांशु