राजस्थान विधानसभा की चार समितियों का गठन
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की चार समितियों का गठन किया है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की चार समितियों का गठन किया है। देवनानी ने विधानसभा की जनलेखा समिति, प्राक्कलन समिति 'क', प्राक्कलन समिति 'ख' और राजकीय उपक्रम समिति में सभापति और सदस्यों को नियुक्त किया है।
देवनानी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 183 (1) के अन्तर्गत जनलेखा समिति में टीकाराम जूली, प्राक्कलन समिति 'क' में अर्जुन लाल जीनगर, प्राक्कलन समिति 'ख' में श्रीचन्द कृपलानी और राजकीय उपक्रम समिति में कालीचरण सर्राफ को सभापति मनोनीत किया है। जनलेखा समिति में पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. जसवन्त सिंह यादव, बहादुर सिंह, रमेश खींची, अजय सिंह, छगन सिंह राजपुरोहित, डॉ. सुरेश धाकड, गोपाल शर्मा, राजेन्द्र पारीक, रफीक खान, भीम राज भाटी, अनिल कुमार शर्मा और जीवाराम चौधरी को सदस्य मनोनीत किया है।
प्राक्कलन समिति 'क' में प्रताप सिंह सिंघवी, श्री समाराम, अर्जुन लाल, छोटू सिंह, श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी, कैलाश चन्द वर्मा, धर्मपाल, हरेन्द मिर्धा, जुबेर खान, अर्जुन सिंह बामणिया, हरीश चन्द्र मीना, नरेन्द्र बुढानिया और चन्द्रभान सिंह चौहान को सदस्य मनोनीत किया है।
प्राक्कलन समिति 'ख' में बाबू सिंह राठौड़, शंकर सिंह रावत, जगत सिंह, अमृत लाल मीणा, भैरा राम चौधरी (सियोल), जब्बर सिंह सांखला, अरुण चौधरी, गोविन्द सिंह डोटासरा, बृजेन्द्र सिंह ओला, समर जीत सिंह, रामकेश, शोभारानी कुशवाहा और राजकुमार रोत को सदस्य मनोनीत किया है।
राजकीय उपक्रम समिति में संजीव कुमार, गोरधन, शत्रुघन गौतम, ललित मीना, गोपाल लाल शर्मा, महन्त बालकनाथ, श्रवण कुमार, कांति प्रसाद, कुमारी रीटा चौधरी, हरिमोहन शर्मा, रतन देवासी, डॉ. सुभाष गर्ग और युनूस खान को सदस्य मनोनीत किया है।

Comment List