पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा- हिंदुस्तान-पाकिस्तान मुद्दे में तीसरे पक्ष पर चुप्पी साधे बैठे हैं मोदी
हमसे पहले नाम मांगे और बाद में नाम बदल दिए
भारत और पाकिस्तान विवाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला
जयपुर। भारत और पाकिस्तान विवाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि हिंदुस्तान पाकिस्तान मुद्दे पर पीएम मोदी अभी तक तीसरे पक्ष को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि वजब पक्ष विपक्ष इस मुद्दे पर एक साथ खड़े हैं तो तीसरे पक्ष की मध्यस्थता उचित नहीं है। पहले भी इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, गुजराल, वाजपेयी जैसे पीएम रहे हैं, लेकिन तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं करने दी। हम सेना के शौर्य को सलाम करते हैं और इसीलिए तिरंगा यात्रा निकालकर उनका उत्साहवर्धन किया, लेकिन भाजपा ट्रम्प वाले मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल कर राजनीतिक हित साध रही है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर को कमेटी में शामिल करने के मामले में गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार इस मामले में राजनीति कर विपक्ष को कमजोर करने में लगी है। हमसे पहले नाम मांगे और बाद में नाम बदल दिए। मंत्री किरण रिजिजू कह रहे हैं कि हमने नाम ही नहीं मांगे। थरूर के पास फोन आया तो उन्हें भी यह कहना चाहिए था कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मेरे हाईकमान से बात कर लीजिए।
भाजपा विधायक कंवरलाल मीना की सदस्यता मामले में स्पीकर वासुदेव देवनानी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पक्ष विपक्ष ने मिलकर उन्हें इस पद पर बिठाया तो उन्हें बिना किसी दबाव के फैसले लेने चाहिए। यहां तो पूरी भजनलाल सरकार ही दबाव में काम कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा को सीएम पद पर रहते हुए जान से मारने की बार बार धमकी मिलना हम सबके लिए चिंता की बात है। राजस्थान में गर्मी के मौसम में गंगानगर जैसे जिलों में पानी का बड़ा संकट बना हुआ है। पीएम के बीकानेर दौरे को देखते हुए बीकानेर संभाग के इस जिले की समस्या को लेकर सरकार को स्वतः ही संज्ञान लेना चाहिए।

Comment List