पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल का फूंका पुतला
छात्राओं ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी
प्रताप नगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
जयपुर। प्रताप नगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। महिलाओं ने गांधी सर्किल पर आरोपी पूर्व प्रिसिंपल सैयद मश्कूर अली का पुतला दहन किया और फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शन कर रही एक महिला ने बताया कि मश्कूर अली ने कॉलेज की 58 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है। हॉस्टल में महिला वार्डन तक नहीं है। हमारी बहन-बेटियों की इज्जत को लूटा जा रहा है। यह रानी पद्मावती की भूमि है, हम इंसाफ लेकर ही रहेंगे।
गौरतलब है कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने पूर्व प्रिसिंपल सैयद मश्कूर अली पर छेड़छाड़ और देह शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद छात्राओं ने तीन फरवरी को तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव को लिखित शिकायत दी थी। सचिव ने एक जांच कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी ने मश्कूर अली को दोषी पाया था। इसके बाद मश्कूर अली को निलंबित कर दिया गया था। हालाकिं, पूर्व प्रिंसिंपल के विरोध के बाद दूसरी जांच कमेटी बनाई गई थी। छात्रों ने दूसरी जांच कमेटी का विरोध किया था। इसके साथ ही छात्राओं ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
Comment List