हत्या का बदला लेने की साजिश कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार बदमाश गिरफ्तार
चार देशी कट्टे एवं 17 जिंदा कारतूस बरामद
विनोद आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ लड़ाई झगड़े, चोरी, नकबजनी, अवैध शराब व हथियार रखने समेत 14 आपराधिक मुकदमे हैं।
जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी और सोडाला थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गैंगवार में रिवेंज मर्डर की प्लानिंग कर रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपित अवतार, विनोद, सलीम और सूरज को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध हथियार चार देशी कट्टे एवं 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी विनोद थाना सोडाला और सलीम झुंझुनूं के सुल्ताना थाने का हिस्ट्रीशीटर है और सूरजगढ़ झुन्झुनूं में एनडीपीएस मामले में वांछित चल रहा है।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अवतार उर्फ अजीत (30) मुस्तान हाथरस उत्तरप्रदेश हाल विवेक विहार महेश नगर, विनोद उर्फ मनोज उर्फ मामापुरी (32) पंचवटी कॉलोनी सोडाला, सलीम उर्फ धौलू (32) सुलताना झुन्झुनूं और सूरज सिंह (25) पंचवटी कॉलोनी सोडाला का रहने वाला है। विनोद के खिलाफ 14, सलीम के खिलाफ आठ और सूरज के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। जांच में सामने आया कि राकेश उर्फ राका (एचएस), अर्जुन योगी पूर्व में शराब तस्करी में साझेदार थे। शराब तस्करी के पैसों के लेनदेन में आपसी विवाद के चलते अर्जुन ने अपने साथियों के साथ मिलकर राकेश उर्फ रांका की वर्ष 2021 में हत्या कर दी, जिससे बदला लेने के लिए राका के बड़े भाई विनोद ने हत्या की साजिश रची थी। विनोद आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ लड़ाई झगड़े, चोरी, नकबजनी, अवैध शराब व हथियार रखने समेत 14 आपराधिक मुकदमे हैं।

Comment List