विभागीय सेवाओं से चार प्रमोटी आईएएस मिलेंगे, यूपीएससी में हुए इंटरव्यू शुरू
विभाग से इन चार पदों के लिए बीते दिनों यूपीएससी को भेजे थे नाम
प्रदेश को जल्द ही विभागीय सेवाओं से चार और आईएएस मिलने वाले हैं। गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी चयन समिति ने इंटरव्यू पूरे हो गए हैं
जयपुर। प्रदेश को जल्द ही विभागीय सेवाओं से चार और आईएएस मिलने वाले हैं। गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी चयन समिति ने इंटरव्यू पूरे हो गए हैं। इसके लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत भी दिल्ली में ही हैं। कुल बीस विभागीय अधिकारियों के नाम राज्य कार्मिक विभाग से इन चार पदों के लिए बीते दिनों यूपीएससी को भेजे थे।
बुधवार को दस विभागीय अधिकारियों के इंटरव्यू हुए जिनमें लेखा सेवा से अमिता शर्मा, जल संसाधन सेवा से अनिल अंबेश, सहकारिता सेवा से भोमाराम, भूपेंद्र सिंह देथा, परिवहन सेवा से धर्मेंद्र कुमार, कृषि विपणन से केसर सिंह, सांख्यिकी सेवा से मुकेश मीणा, नरेंद्र कुमार मेघनानी, नरेश कुमार गोयल और नीतीश शर्मा शामिल हैं। गुरुवार को चिकित्सा सेवा से डॉ. पूनम प्रसाद, परिवहन सेवा से प्रवीण चारण, कृषि सेवा से राजेन्द्र सिंह, विधि सेवा से रमजान अली, कृषि सेवा से राशिद खान, पीडब्यूडी सेवा से संगीत कुमार, सहकारिता सेवा से शुधोधन उज्ज्वल, कॉलेज शिक्षा से श्यामसुंदर ज्यानी, लेखा सेवा से सुरेश वर्मा, आईटी व संचार सेवा से योगेंद्र कुमार जैन के इंटरव्यू हुए हैं।

Comment List