रोडवेज में गड़बड़झाला : 15 कर्मचारी सिर्फ कागजों में दे रहे ड्यूटी, ऑफिस से गायब!
झुंझुनूं डिपो में तीन साल से चल रहा खेल, मुख्यालय ने कराई जांच
कई कर्मचारियों का तो सालों से यहां किसी ने चेहरा तक नहीं देखा, लेकिन ये सभी कर्मचारी पूरा वेतन उठा रहे हैं।
जयपुर। पहले जादू के बारे में सुना ही करते थे लेकिन अब देख भी लिया। एक ऐसा ही मामला राजस्थान रोडवेज के झुंझुनूं डिपो में देखने को मिला है जहां 15 कर्मचारी पिछले तीन साल से कागजों में ही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि इन कर्मचारियों को न तो कोई डिपो में जानता और ना ही कोई मुख्यालय में। इतना ही नहीं बल्कि इनकी हर माह पूरी उपस्थिति दिखाकर इन्हें डिपो से वेतन भी जारी किया जा रहा है। राजस्थान रोडवेज के झुंझुनूं डिपो में करीब 15 कर्मचारी बगैर कोई कामकाज किए ही वेतन उठा रहे हैं। कई कर्मचारियों का तो सालों से यहां किसी ने चेहरा तक नहीं देखा, लेकिन ये सभी कर्मचारी पूरा वेतन उठा रहे हैं।
एसीबी से प्राप्त परिवाद के आधार पर रोडवेज मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच कराई है। अब जल्द ही इसमें दोषी कार्मिकों पर कार्रवाई की जा सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता भवानी सिंह ने एसीबी में शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने झुंझुनूं डिपो में चालकों और परिचालकों से मुख्य प्रबंधक की ओर से 15 हजार रुपए महीने प्रति कार्मिक रिश्वत लेने की बात कही थी। इसके एवज में कार्मिकों को घर बैठे ही वेतन मिल रहा है। राजस्थान रोडवेज से जुड़े सूत्रों की मानें तो ऐसे कार्मिकों की संख्या एक-दो नहीं बल्कि करीब 15 है। रोडवेज मुख्यालय की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सब्मिट कर दी है, जिसमें मुख्य प्रबंधक गणेश कुमार शर्मा को मुख्य दोषी माना गया है।

Comment List