महिला शिक्षक पर तलवार से हमले पर गहलोत ने बोला हमला, कहा- बांसवाड़ा की खबर चिकित्सा व्यवस्था दोनों की पोल खोलने के लिए काफी
24 घंटे बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस की पहुंच से बाहर
जेल से छूटे पूर्व प्रेमी के महिला शिक्षक पर तलवार से हमले की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है
जयपुर। जेल से छूटे पूर्व प्रेमी के महिला शिक्षक पर तलवार से हमले की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। गहलोत ने कहा है कि बांसवाड़ा की यह खबर राजस्थान की कानून एवं चिकित्सा व्यवस्था दोनों की पोल खोलने के लिए काफी है। एक तरफ आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आकर पुनः खुले आम शिक्षिका की तलवार से हत्या कर देता है क्योंकि उसके मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस की पहुंच से बाहर है।
दूसरी तरफ घायल महिला को लेने एंबुलेंस इसलिए नहीं पहुंच सकी क्योंकि डीजल नहीं था। यदि एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो शायद पीड़िता की जान बच जाती। सरकार डेढ़ साल और पांच साल की कोरी बयानबाजी करने की बजाय आप कानून एवं चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने पर ध्यान दें जिससे निर्दोष लोगों की ऐसे जान न जाए।

Comment List