रेक्टम में कैप्सूल के रूप में छिपा कर लाया 42 लाख से ज्यादा का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने धरा

वजन 715 ग्राम आंका गया है

रेक्टम में कैप्सूल के रूप में छिपा कर लाया 42 लाख से ज्यादा का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने धरा

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया यात्री एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक से जयपुर आया था। यहाँ चेकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों और कर्मचारियों को यात्री पर शक हुआ।

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री से 42 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का तस्करी कर लाया गया सोना पकड़ा है। पकड़ा गया यात्री अपने रेक्टम में ये सोना कैप्सूल के रूप में छिपाकर लाया था। यात्री के शरीर से विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल टीम की मदद से 3 कैप्सूल बरामद किए हैं। इन तीनों कैप्सूल का वजन करने पर इनका वजन 715 ग्राम आंका गया है। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया यात्री एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक से जयपुर आया था। यहाँ चेकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों और कर्मचारियों को यात्री पर शक हुआ। यात्री से गहनता से पूछताछ की गई तो वह असहज होने लगा और काफी देर तक पूछताछ के बाद उसने सोना शरीर में छिपा होने की बात कबूल कर ली। इस पर कस्टम अधिकारियों ने मेडिकल टीम की मदद से यात्री के शरीर से सोना बरामद कर लिया। फिलहाल यात्री को पकड़ कर सोना जब्त कर लिया है और तस्करी से जुड़े तारों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

Post Comment

Comment List