महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गांधी सर्किल, जयपुर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की।
जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गांधी सर्किल, जयपुर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के संदेश और लाल बहादुर शास्त्री के 'जय जवान, जय किसान' नारे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन महान विभूतियों का जीवन और विचार सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
समारोह में उपस्थित जनसमूह ने गांधीजी के अहिंसा और शांति के विचारों को अपनाने और शास्त्रीजी की सादगी, ईमानदारी और देश सेवा के आदर्शों को अपने जीवन में लागू करने का संकल्प लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शासन सचिवालय में भी गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति में विनम्र श्रद्धांजलि दी।
सीएम ने कहा कि गांधीजी और शास्त्रीजी का जीवन और विचार संपूर्ण विश्व में अमिट छाप छोड़ चुके हैं। दोनों महापुरुषों का त्याग, समर्पण और निस्वार्थ सेवा हम सभी को राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस दौरान बापू के प्रिय भजनों का वाचन और रामधुनी हुई।
Comment List