गोविंद डोटासरा ने पीसीसी में किया झंडारोहण, जूली ने कार्यकर्ताओं को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
उन सभी वीर पुरुषों और सभी बलिदानियों के रास्ते पर चलने के लिए हम सभी को प्रेरित होना चाहिए।
जयपुर। देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर पीसीसी मुख्यालय पर झंडारोहण कार्यक्रम हुआ। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हुए झंडारोहण कार्यक्रम में पूर्व सीएम अशोक गहलोत,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई नेता मौजूद रहे। झंडारोहण के बाद डोटासरा, गहलोत और जूली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के कई वीर सपूतों ने दिन हमें आजादी दिलाई।
उन सभी वीर पुरुषों और सभी बलिदानियों के रास्ते पर चलने के लिए हम सभी को प्रेरित होना चाहिए। इसके बाद बड़ी चौपड़ पर आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में हुए झंडारोहण कार्यक्रम में गहलोत, डोटासरा, जयपुर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी सहित कई विधायक, पीसीसी पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment List