GST कटौती से दीवाली में चमकेगा राजस्थान का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार, जयपुर की हिस्सेदारी बढ़ेगी

त्योहारी सीजन में उछाल की उम्मीद

GST कटौती से दीवाली में चमकेगा राजस्थान का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार, जयपुर की हिस्सेदारी बढ़ेगी

राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (रेटा) ने इस कदम का जोरदार स्वागत करते हुए इसे उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए वरदान बताया है।

जयपुर। सरकार द्वारा 43 इंच और बड़े LED टीवी व एयर कंडीशनर (एसी) पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने के ऐतिहासिक फैसले से राजस्थान का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार इस दीवाली रौनक से भर जाएगा। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (रेटा) ने इस कदम का जोरदार स्वागत करते हुए इसे उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए वरदान बताया है।

बाजार का आकार और हिस्सेदारी
देश का रिटेल मार्केट करीब 1 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें राजस्थान की हिस्सेदारी 4% यानी 4,000 करोड़ रुपये है। इस 4,000 करोड़ रुपये में जयपुर का योगदान 10% यानी 400 करोड़ रुपये है। रेटा के अध्यक्ष सुरेश कालानी ने कहा, "जीएसटी कटौती से इस दीवाली बिक्री में 20-25% की बढ़ोतरी होगी, जिससे जयपुर और राजस्थान का बाजार और मजबूत होगा। यह उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।"

त्योहारी सीजन में उछाल की उम्मीद
दीवाली और नवरात्रि का त्योहारी सीजन राजस्थान के रिटेल बाजार के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान जयपुर के जोहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार और आधुनिक शॉपिंग मॉल्स में खरीदारों की भीड़ उमड़ती है। रेटा के महासचिव कमल कंदोई ने कहा, "यह कदम प्रधानमंत्री जी की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का जीवन स्तर बेहतर करना शामिल है। अब एसी और LED टीवी हर घर की पहुंच में होंगे।"

आर्थिक और सामाजिक प्रभाव
रेटा के मुख्य सलाहकार निर्मल जैन ने बताया, "कम टैक्स दरों से व्यापार को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। राजस्थान जैसे गर्म प्रदेश में एसी अब जरूरत बन चुका है। साथ ही, LED टीवी डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देंगे, जिससे बच्चे बड़े स्क्रीन पर ज्ञानवर्धक सामग्री का लाभ उठा सकेंगे। यह फैसला 'मेक इन इंडिया' अभियान को भी बल देगा, क्योंकि बढ़ती मांग से घरेलू विनिर्माण कंपनियों को लाभ होगा। ऊर्जा-कुशल उपकरणों की बिक्री से बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।उपभोक्ताओं और व्यापारियों में उत्साह रेटा ने इस दूरदर्शी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और जीएसटी काउंसिल का हार्दिक आभार जताया है। व्यापारी और उपभोक्ता इस दीवाली रिकॉर्ड कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। जयपुर के बाजारों में त्योहारी रौनक और जीएसटी कटौती का संयोजन इस बार न केवल व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि हर घर में खुशहाली भी लाएगा।

Read More शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 : अभियान में नहीं मिलेगी किसी कार्मिक को छुट्टी, हर दिन आने वाले आवेदनों का उसी दिन करना होगा निस्तारण

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प