खाद्य सुरक्षा विभाग की दो प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई : गाजर का हलवा और समोसे खाकर बीमार पड़े पुलिसकर्मी, चिकित्सा विभाग ने लिए सैंपल
लाइसेंस किया सस्पेंड
गाजर का हलवा और समोसे खाने से करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी बीमार हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमएचओ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने टोंक रोड स्थित स्पेशल शंकर मिष्ठान भंडार से सैंपल लेकर लाइसेंस निलंबित किया। समोसे आपूर्तिकर्ता सोढ़ानी स्वीट्स पर भी कार्रवाई की गई।
जयपुर। शहर के एक प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार के यहां से गाजर का हलवा और अन्य प्रतिष्ठान से समोसे के सेवन के बाद शहर के पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ गई।
इसके बाद करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। सीएमएचओ डॉ. शेखावत ने बताया कि प्राप्त शिकायत के अनुसार गाजर का हलवा और समोसे के सेवन के बाद पुलिस अधिकारी व जवानों के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने टोंक रोड स्थित स्पेशल शंकर मिष्ठान भंडार पर छापामार कार्रवाई कर निरीक्षण किया। यहां से गाजर के हलुवे का सेम्पल लिया गया। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक इस प्रतिष्ठान का लाईसेंस निलंबित किया गया है।
इसी के साथ ही समोसे के आपूर्तिकर्ता सोढ़ानी स्वीट्स पर भी कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लैब रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comment List