कोषाधिकारियों के लिए आई.एफ.एम.एस. 3.0 के उपयोग हेतु दिशा-निर्देश जारी
लॉगिन निष्क्रिय करने, और रोल आधारित लॉगिन सुनिश्चित करने पर दिया गया जोर
राज्य सरकार ने कोषाधिकारियों के लिए वित्तीय अनुशासन एवं लेखा संकलन कार्य के प्रभावी संचालन के लिए आई.एफ.एम.एस. 3.0 प्रणाली के विभिन्न मॉड्यूल्स के उपयोग के दिशा-निर्देश जारी किए हैं
जयपुर। राज्य सरकार ने कोषाधिकारियों के लिए वित्तीय अनुशासन एवं लेखा संकलन कार्य के प्रभावी संचालन के लिए आई.एफ.एम.एस. 3.0 प्रणाली के विभिन्न मॉड्यूल्स के उपयोग के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में पासवर्ड पॉलिसी के तहत नियमित पासवर्ड परिवर्तन, स्थानांतरित कर्मचारियों के लॉगिन निष्क्रिय करने, और रोल आधारित लॉगिन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। आई.एफ.एम.एस. पर उपलब्ध मास्टर डेटा को अद्यतन रखने के साथ एम्पलॉयी आई.डी. व एसएसओ आईडी की विधिवत जांच और मैपिंग का निर्देश दिया गया है।
डिजिटल हस्ताक्षर के सावधानीपूर्वक उपयोग और अधिकृत स्तर पर ही इसके प्रयोग को सुनिश्चित करने की बात कही गई है। समस्याओं के समाधान हेतु आहरण-वितरण अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें, प्रशिक्षण शिविर और वर्कशॉप आयोजित करने पर भी बल दिया गया है।
यह दिशा-निर्देश वित्त विभाग एवं कोष एवं लेखा निदेशालय द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रों के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। कोषाधिकारियों से इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है।
Comment List