सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए उमड़ेगा जन सैलाब, हनुमान बेनीवाल ने की घोषणा, कहा- बेरोजगारों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़
पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करके स्थान तय करेंगे
लाखों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, लेकिन अब फैसला होकर रहेगा।
जयपुर। प्रदेश में एसआई भर्ती एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घोषणा की है कि 25 मई को जयपुर में सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए जन सैलाब उमड़ेगा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की गूंज से जो भर्ती शुरू हुई, उसमें दो आरपीएससी सदस्य और कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है।
लाखों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, लेकिन अब फैसला होकर रहेगा। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में एसआई भर्ती एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर 25 मई को राजधानी में राजस्थान के एक लाख युवा जुटेंगे तथा अपने अधिकार की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करके स्थान तय करेंगे।

Comment List