एक ही छत के नीचे होगा दिल का इलाज नए साल में मिल सकती है सौगात
सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहा एक्सीलेंस आफ कार्डियक सेंटर
सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक दिल के मरीजों का इलाज इस सेंटर में शुरू हो जाएगा।
जयपुर। एसएमएस अस्पताल में बन रहा एक्सीलेंस आफ कार्डियक सेंटर के बनने का इंतजार काफी लंबा हो गया है। गहलोत सरकार के समय शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अभी तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है। बीते साल जब प्रदेश की भाजपा सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने वाली थी तब इस सेंटर को शुरू करने की बात अस्पताल प्रशासन की ओर से कही गई थी।
जनवरी में शुरू होने की संभावना
एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन की मानें तो इस सेंटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इलाज में काम आने वाली मशीनों की खरीद हो गई है। जैसे ही निर्माण कार्य से जुड़ा कार्य पूरा होगा, वैसे ही इस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक दिल के मरीजों का इलाज इस सेंटर में शुरू हो जाएगा।
ये मिलेगी सुविधा
करीब 40 करोड़ की लागत से एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी के पास बनने वाले इस कार्डियक सेंटर में 100 बैड्स का आईसीयू होगा। यहां पांच कैथ लैब और चार ओटी होंगे। अलग से एमआरआई, सीटी स्कैन, टीएमटी, होल्टर, आइसोटोप लैब, 2डी ईको की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके अलावा कैफेटेरिया, लाउंज जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

Comment List