हेरिटेज निगम प्रशासन सख्त : डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लापरवाही, लगेगा भारी जुर्माना
स्वास्थ्य उपायुक्त को फील्ड में रहकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश
उपायुक्त स्वास्थ देवानंद शर्मा ने जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर वार्डों में चल रहे हूपर की मॉनिटरिंग की।
जयपुर। शहर में साफ-सफाई के साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लापरवाही सामने आने पर संबंधित फर्म के खिलाफ अब नगर निगम हेरिटेज प्रशासन सख्ती की तैयारी कर रहा है। लापरवाही सामने आने के बाद अब फर्म पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।
निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल के पिछले दिनों फील्ड में किए गए सफाई के निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी मिलने के साथ ही आमजन से मिले फीडबैक के बाद जोन उपायुक्तों के साथ ही स्वास्थ्य उपायुक्त को फील्ड में रहकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए थे। आयुक्त के निर्देश के बाद गुरुवार को जोन उपायुक्तों ने अपने-अपने जोन क्षेत्रों में साफ-सफाई का निरीक्षण करने के साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए वार्डो में चल रहे हूपरों की जानकारी ली।
उपायुक्त स्वास्थ देवानंद शर्मा ने जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर वार्डों में चल रहे हूपर की मॉनिटरिंग की। इस दौरान कई वार्डों में हूपर के सही संचालन व्यवस्था नहीं होने पर संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन के सुव्यवस्थित संचालन के लिए संवेदकों की ओर से लगाए गए वाहनों की निरंतर मॉनिटरिंग और निगरानी की जा रही है। ऐसे में शर्तों की पालना नहीं होने पर जोन उपायुक्त को भारी पेनल्टी वसूलने के निर्देश दिए है।

Comment List