राहगीरों को डराकर रुपए छीनने वाले 2 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया
पुलिस टीम घटना स्थल पर मौका मुआयना करने पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने राहगीरों को डरा-धमकाकर रुपए छीनने वाले 2 हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपितों द्वारा बर्तन बेचने वाले एक लड़के को डरा धमकाकर 4 हजार 800 रुपए छीन लेने का मामला मिला। पुलिस टीम घटना स्थल पर मौका मुआयना करने पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर शुभम सैनी बैनाड़ रोड पवनपुरी, थाना मुरलीपुरा और दिनेश वर्मा विजय नगर एचएस थाना हरमाडा जयपुर है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। नशे के लिए राहगीरों से मोबाइल और रुपयों की झपट्टामारी करते हैं। आरोपी वारदात में चोरी की बाइक प्रयोग करते हैं।
Comment List