दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का एचआर कॉन्क्लेव 2024 का कल होगा आयोजन
दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (ईएआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआईपीएम) द्वारा 24 अगस्त, 2024 को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में एचआर कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर। दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (ईएआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआईपीएम) द्वारा 24 अगस्त, 2024 को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में एचआर कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में करीब 250 उद्योग और कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
ईएआर के अध्यक्ष एन. के. जैन ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में नई श्रम कानून, गिग इकोनॉमी, ईएसजी और भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एचआर प्रोफेशनल्स पर प्रभाव जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। प्रमुख वक्ताओं में आईआईएम त्रिचनापल्ली के निदेशक डॉ. पवन कुमार सिंह, लेबर लॉ विशेषज्ञ और यूट्यूबर रिषभ जैन समेत कई अन्य शामिल होंगे।
आयोजन में दो पैनल चर्चाएं भी होंगी, जिनमें एआई और एमएल के एचआर पर प्रभाव और नए श्रम कानूनों के वित्तीय प्रभाव पर चर्चा की जाएगी। राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Comment List