अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठा हुए सैकड़ों परिजन और मुख्यमंत्री समेत पक्ष-विपक्ष के नेता, हिंदू रीति-रिवाज से किया नीरज का अंतिम संस्कार
शव यात्रा पहुंची झालाना मोक्ष धाम
साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक रफीक खान, गोविंद डोटासरा ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। ऐसे में पक्ष विपक्ष एक ही जाजम पर बैठा
जयपुर। मालवीय नगर के मॉडल टाऊन में गुरुवार को सुबह सवा आठ बजे मृतक नीरज उद्धवानी के अंतिम संस्कार से पहले उनके निवास फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट में पार्किंग एरिया में अंतिम दर्शन के लिए बने मंच के सामने बिछी जाजम पर भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्री एक साथ बैठे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक रफीक खान, गोविंद डोटासरा ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक ही जाजम पर बैठा। सभी ने शौककुल परिवार को सांत्वना दी।
ये पहुंचे सांत्वना देने
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल, गृह राज्य मंत्री जवाहर बेडम,विधायक कैलाश वर्मा, जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, गोपाल शर्मा, मंजू शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा समेत रिश्तेदार, समाज और कॉलोनी के सैंकड़ों लोगों ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
शव यात्रा पहुंची झालाना मोक्ष धाम
नीरज की शव यात्रा मॉडल टाउन से अमरपुरा के मोक्ष धाम पहुंची। पत्नी आयुषी, भाई किशोर समेत रिश्तेदार भी झालाना स्थित मोक्ष धाम पहुंचे, जहां हिंदू रीति-रिवाज से नीरज का अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा अपेक्स सर्किल होते हुए मोक्ष धाम पहुंची, तो इसी बीच कॉलोनी वासियों और समाज के लोगों ने नीरज भाई अमर रहे के नारे लगाए। भाजपा-कांग्रेस के नेता समेत समाज के सैकड़ो लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
हमले का बदला लेगी सरकार : भजनलाल
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह से जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हमला किया। वह बहुत ही निंदनीय है। केंद्र और राज्य सरकार एक-एक हमले का बदला लेगी। आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

Comment List