गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने पर संवेदकों का रोका जाएगा भुगतान, अरूण कुमार ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रोड डिवाइडर का निरीक्षण किया
शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने फील्ड में पहुंचे आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने रोड डिवाइडर का निरीक्षण किया।
जयपुर। शहर में किए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता के खिलवाड़ करने वाले संवदकों पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज प्रशासन शिकंजा कसेगा। इसके लिए हेरिटेज आयुक्त ने गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले संवेदकों के भुगतान पर रोक लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने फील्ड में पहुंचे आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने रोड डिवाइडर का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगहों पर सूखे पौधों और डिवाइडर की खस्ता हालत देख नाराजगी जाहिर की। आयुक्त हसीजा ने मौके पर उपायुक्त उद्यान मोनिका सोनी को बुलाकर ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने किए गए कार्यों की गुणवत्ता थर्ड पार्टी से जांच कराने के निर्देश दिए। आयुक्त अरुण हसीजा ने सी स्कीम, हसनपुरा, सोडाला, सिविल लाइन, बनीपार्क इलाके में रोड डिवाइडरों पर खराब हो रहे सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
पौधे सूखे, डिवाइडर की हालत खराब
आयुक्त हसीजा ने उपायुक्त उद्यान को क्षेत्र के सभी रोड डिवाइडर पर चल रहे कार्यों का ड्रोन से वीडियो और फोटोग्राफी कराने के निर्देश दिए, जिससे कि कार्यों की गुणवत्ता का पता चल सकें। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह कार्यों की जांच की जाएं और घटिया क्वालिटी वर्क होने पर संबंधित फर्म का भुगतान रोकने के साथ ही संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जगह-जगह टूटे हुए गमले मिले
सड़कों के बीच डिवाइडरों एवं फुटपाथों पर पेड़ पौधों के रख रखाव के लिए लगाए गए गमले क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पेड़ पौधे ही नष्ट हो गए। निगम हेरिटेज कागजों में पांइट टू पाइंट लगाए गए गमलों की रखरखाव के प्रति गमले करीब 1250 रुपए का भुगतान कर रहा है जबकि मौके पर ना हो पेड़ पौधे ही है और ना ही गमले, जो गमले बचे हैं वह भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।
Comment List