आईफा अवॉर्ड समारोह: इस अवॉर्ड्स शो से मेरा काफी पुराना नाता ; माधुरी दीक्षित
सेलेब्रिटीज का जयपुर आना शुरू
एयरपोर्ट पर सुबह से ही अपने चहेते सेलेब्रिटी की एक झलक पाने के लिए फैंस में अलग ही होड़ देखने को मिली।
जयपुर। जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 8 और 9 मार्च को आयोजित होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स शो की सिल्वर जुबली के लिए पिंकसिटी में गुरुवार से सेलेब्रिटीज के आने का सिलसिला शुरू हो गया। गुरुवार सुबह सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने जयपुर एयरपोर्ट पर अपनी पहली झलक दिखाई। इसके बाद दोपहर में एक्टर विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी, शाम को सिंगर सलीम मर्चेंट और रात को बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, नुशरत भरूचा इस प्रसिद्ध शो में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंची। पिंकसिटी के लिए ये पहला मौका होगा जब इतने सारे सेलेब्रिटीज इन तीन दिनों में यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एयरपोर्ट पर माधुरी दीक्षित ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस अवॉर्ड्स शो से मेरे काफी पुराना नाता रहा है। मैं हमेशा इस आयोजन में आकर गर्व महसूस करती हूं। इस बार ये शो जयपुर में होने के कारण और ज्यादा एक्साइटेड हूं।
सेलेब्रिटीज की झलक देखने के लिए फैंस में दिखी होड़
एयरपोर्ट पर सुबह से ही अपने चहेते सेलेब्रिटी की एक झलक पाने के लिए फैंस में अलग ही होड़ देखने को मिली। इस दौरान फैंस ने इन सेलेब्रिटीज की फोटो अपने मोबाइल में कैप्चर किया। बनर्जी, खुराना और वर्मा जेईसीसी में रिहर्सल के लिए पहुंचे। माधुरी दीक्षित हयात होटल में शूटिंग का हिस्सा बनेंगी।
बनर्जी, खुराना और वर्मा करेंगे होस्ट
आठ मार्च को जेईसीसी में होने वाले आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स शो को एक्टर अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना व विजय वर्मा होस्ट करेंगे। इस शो में डिजिटल और ओटीटी मंच के बेहतरीन काम को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को जेईसीसी में बने सेट पर रिहर्सल करते हुए नजर आएं। जानकारी के अनुसार तीनों का शहर की विभिन्न लोकेशंस पर शूटिंग का भी प्लान है। 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कार्यों को सम्मानित किया जाएगा।
टॉक शो में भाग लेगी माधुरी
शुक्रवार को आईफा की ओर से शाम 8.30 बजे हयात रीजेंसी मानसरोवर में होने वाले टॉक शो में माधुरी भाग लेगी। इंटरनेशनल वुमेन डे के मौके पर आयोजित ये टॉक शो द जर्नी आॅफ वीमेन इन सिनेमा विषय पर होगा, जिसमें माधुरी दीक्षित और आॅस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा मंच शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस संवाद का संचालन आईफा की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान करेंगी। इसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, उनके संघर्ष, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।
आज ये सेलेब्रिटीज आ सकते है जयपुर
आईफा में भाग लेने के लिए शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, शाहरुख खान, करण जौहर, सिंगर श्रेया घोषाल, सिंगर सचिन-जिंगर सहित कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का आने की संभावना है।
Comment List