सरकारी अस्पतालों में अब आधार कार्ड से भी मिलेगा निशुल्क इलाज : फिलहाल जन आधार कार्ड ही है रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी
केन्द्र को पत्र लिखकर की थी मांग
केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी थी। केन्द्र ने मंजूरी दे दी है और अब जनाधार के साथ ही आधार कार्ड से भी मुफ्त इलाज का फायदा प्रदेश के मरीजों के मिलेगा।
जयपुर। राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटलों में अब जन आधार कार्ड नहीं होने पर भी मरीजों को निशुल्क इलाज का लाभ मिल सकेगा। अब जन आधार कार्ड के साथ ही आधार कार्ड से भी आरजीएचएस, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मां योजना समेत अन्य योजना का फायदा मरीजों को मिल सकेगा। यानी अगर किसी मरीज के पास जन आधार कार्ड नहीं है तो वह आधार कार्ड से भी रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क इलाज ले सकेगा। इसके लिए इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईएचएमएस पोर्टल पर आने वाले दिनों में आधार नंबर के जरिए वेरिफिकेशन की सुविधा शुरू होगी। अभी पोर्टल पर केवल जन आधार से ही वेरिफिकेशन करके व्यक्ति की पहचान होती है। अगर किसी व्यक्ति का जन आधार नहीं बना होता है तो उसे सरकारी हॉस्पिटल में इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।
केन्द्र को पत्र लिखकर की थी मांग
आईएचएमएस पोर्टल पर केवल मरीज की पहचान करने के लिए जन आधार से ही वेरिफिकेशन की सुविधा है। कुछ समय पहले चिकित्सा विभाग ने इसे लेकर केन्द्र सरकार और यूआईडीएआई को पत्र लिखकर आधार से वेरिफिकेशन की सुविधा शुरू करने की मांग की थी। इसके बाद पिछले दिनों यूआईडीएआई ने एक आदेश जारी करके चिकित्सा शिक्षा विभाग को आधार नंबर के जरिए व्यक्ति के वेरिफिकेशन की सुविधा प्रदान की थी।
केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी थी। केन्द्र ने मंजूरी दे दी है और अब जनाधार के साथ ही आधार कार्ड से भी मुफ्त इलाज का फायदा प्रदेश के मरीजों के मिलेगा। सभी अस्पतालों में इस माह के अंत तक इसे क्रियान्वित किए जाने का प्रयास रहेगा।
-अम्बरीष कुमार, सचिव, चिकित्सा शिक्षा।

Comment List