रेवदर में औद्योगिक क्षेत्र की डिमांड पर आवंटित होगी भूमि : भूमि चिन्हित होने पर ही नए औद्योगिक क्षेत्र की होगी स्थापना, मोतीराम के सवाल पर राठौड़ ने दिया जवाब
आगे डिमांड आएगी उसको देखते हुए कार्रवाई करेंगे
औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीनों की कमी होती जा रही है। हमारा विभाग आगे के विजन को ध्यान में रखकर जमीन चिन्हित करने में लगा हुआ है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में रेवदर विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन का मामला उठा। सरकार ने जवाब दिया कि भूमि चिन्हित होने पर ही नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाएगी। रेवदर विधानसभा क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को लेकर विधायक मोतीराम के सवाल पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा कि कलेक्टर क्षेत्र में जमीन निर्धारित करेगा, तब औद्योगिक का निर्माण किया जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीनों की कमी होती जा रही है। हमारा विभाग आगे के विजन को ध्यान में रखकर जमीन चिन्हित करने में लगा हुआ है। रेवदर क्षेत्र में पांच औद्योगिक क्षेत्र पहले से ही है, हमें जमीन मिलेगी उस पर कार्रवाई करेंगे। आगे डिमांड आएगी उसको देखते हुए कार्रवाई करेंगे।

Comment List